Home > खेल > Hockey Asia Cup 2025: क्रिकेट के बाद हॉकी में पहुंचा भारत-पाक विवाद, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने FIH को लिखा पत्र, हॉकी टीम को इंडिया भेजने से किया इनकार

Hockey Asia Cup 2025: क्रिकेट के बाद हॉकी में पहुंचा भारत-पाक विवाद, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने FIH को लिखा पत्र, हॉकी टीम को इंडिया भेजने से किया इनकार

Hockey Asia Cup 2025:पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने एफआईएच के साथ-साथ एशियाई हॉकी महासंघ को भी पत्र लिखकर कहा है कि वह अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत जाने पर उनके खिलाड़ियों की जान को खतरा है और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए, वे अपनी टीम पड़ोसी देश नहीं भेज पाएंगे।

By: Divyanshi Singh | Published: July 21, 2025 1:56:12 PM IST



Hockey Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप में अपनी हॉकी टीम भेजने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अपनी टीम भारत नहीं भेजेंगे। पाकिस्तान का कहना है कि भारत में उनके खिलाड़ियों को खतरा है और वे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। गौरतलब है कि पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं।

खेल के मैदान पर बहिष्कार

पहलगाम हमले के जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पड़ोसी देश बुरी तरह बौखला गया था। इसके बाद भारत-पाकिस्तान ने खेल के मैदान पर भी एक-दूसरे का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। हाल ही में इंग्लैंड की धरती पर खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया, जिसके कारण मैच रद्द करना पड़ा।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने लिखा पत्र

पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने एफआईएच के साथ-साथ एशियाई हॉकी महासंघ को भी पत्र लिखकर कहा है कि वह अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत जाने पर उनके खिलाड़ियों की जान को खतरा है और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए, वे अपनी टीम पड़ोसी देश नहीं भेज पाएंगे। पाकिस्तान हॉकी महासंघ के प्रमुख तारिक बुगती ने कहा है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए FIH और AHF को पत्र लिखा है। उन्होंने महासंघ को सूचित किया है कि उनकी हॉकी टीम एशिया कप 2025 में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाना चाहती। इस बार हॉकी एशिया कप की मेजबानी भारत कर रहा है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होना है और फाइनल मैच 7 सितंबर को खेला जाना है।

IND vs ENG 4th Test: चोट ने बिगाड़ा टीम इंडिया का हाल, सीरीज से बाहर होने के कगार पर 4 स्टार खिलाड़ी, मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग XI

भारत-पाक मैच रद्द

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड की धरती पर किया जा रहा है। इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 20 जुलाई को होना था, जिसका सभी को इंतजार था। हालांकि, मैच से ठीक एक दिन पहले कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मैच रद्द करना पड़ा।

IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर, पीछे की वजह जान पीट लेंगे माथा

Advertisement