Home > वायरल > Iskcon में चिकन खा रहा यूवक…पूरे मंदिर को कर डाला अपवित्र! हिंदू धर्म के अपमान पर Badshah ने की चप्पल से मारने की बात

Iskcon में चिकन खा रहा यूवक…पूरे मंदिर को कर डाला अपवित्र! हिंदू धर्म के अपमान पर Badshah ने की चप्पल से मारने की बात

Iskcon Chicken Controversy: रविवार के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल होना शुरू हुआ। इस वायरल वीडियो में एक अफ्रीकी-ब्रिटिश युवक ISKCON के रेस्टोरेंट में चिकन खाता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग काफी भड़क गए हैं। वहीं अब सिंगर ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

By: Preeti Rajput | Published: July 21, 2025 12:15:01 PM IST



Iskcon Chicken Controversy: सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कई बार इन वीडियो पर बवाल भी मच जाता है। भारत में सावन का महीना धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ बस शिव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। लेकिन यह वीडियो सामने आते ही लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर बवाल मचा रहे है। इस वीडियो में एक अफ्रीकी-ब्रिटिश युवक ISKCON के गोविंदा रेस्टोरेंट में दिखाई दे रहा है। वह यहां जानबूझकर चिकन खाकर लोगों को परेशान करने की कोशिश कर रहा है। 

बादशाह ने जताई नाराजगी 

रैपर और सिंगर बादशाह भी इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी दिखाई है। उन्होंने लिखा-मुर्गा भी शर्मिंदा हो जाएगा। यार मुर्गे की नहीं, उस चेहरे पर चप्पलों की भूख थी। सच्ची ताकत उस चीज़ का सम्मान करने में है जिसे आप नहीं समझते।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल यह गोविंदा रेस्टोरेंट ISKCON द्वारा संचालित किया जाता है। यहां पर मांसाहारी खाना पूरी तरह से बैन है। यहां तक की खाने में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक पहले रेस्टोरेंट के स्टाफ से जानबूजकर पूछता है कि क्या यहां नॉन-वेज मिलता है। जिस पर स्टाफ ना में जवाब देता है। 

क्यों बढ़ रहा विवाद?

वह एक बार फिर अपना सवाल वापस पूछता है। जिसपर स्टाफ परेशान होकर कहता है कि क्या उससे बाहर नहीं पढ़ा जा रहा। बोर्ड पर साफ-साफ लिखा है कि यहां  नॉन वेज नहीं मिलता है। इसके बाद वह पने बैग में से केएफसी का बैग निकालता है और रेस्टोरेंट के काउंटर पर चिकन का बॉक्स रख देता है। फिर वह उनके सामने ही चिकन खाने लगता है। इसके साथ ही वह लोगों को परेशान करने के लिए उनसे भी पूछता है कि क्या उन्हे चिकन खाना है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। 

Advertisement