Home > धर्म > Raksha Bandhan 2025: गरीबी को कहें अलविदा! रक्षा बंधन पर अपनाएं ये धांसू उपाय, भाई-बहन का जीवन बन जाएगा मालामाल!

Raksha Bandhan 2025: गरीबी को कहें अलविदा! रक्षा बंधन पर अपनाएं ये धांसू उपाय, भाई-बहन का जीवन बन जाएगा मालामाल!

Raksha Bandhan ke upay:  सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। आप में सावन पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं। इन उपायों से आपके जीवन की कई समस्या हल हो जाएगी।

By: Preeti Rajput | Last Updated: July 21, 2025 9:58:05 AM IST



Raksha Bandhan ke upay:  इस साल रक्षाबंधन त्यौहार 9 अगस्‍त 2025, शनिवार के दिन मनाया जाने वाला है। इस दिन भहनें अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की प्राधना करते हैं। वहीं भाई अपनी बहन को रक्षा देने का वादा करते हैं। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते का प्रतीक होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन पुर्णिमा के दिन आप कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं। जिसके आपके जीवन से गरीबी दूर हो जाएगी और पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

  •  शिव और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें – ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और चंद्रदेव को अधिक पूजा जाता है। इस दिन भाई-बहन दोनों मिलकर भगवान शिव और माता लक्ष्मी की पूजी करे। साथ ही शाम को चंद्रमा को जल में दूध मिलाकर अर्घ्य दें।

Vastu Guru Manyyaa Exclusive: सावन सोमवार में क्या करें? जानिए भोलेनाथ को खुश करने के खास तरीके

  • आर्थिक परेशानियों से मिलेगी मुक्ति- रक्षाबंधन के दिन बहन के हाथ से एक गुलाबी रंग के कपड़े में थोड़े से चावल, एक रूपया और एक सुपारी लेकर अच्छे से बांध लें। फिर बाद में  भाई को राखी बांधे। भाई राखी पर बहने के वस्त्र, सफेद रंग की मिठाई और रूपये देकर आशिर्वाद लें। फिर गुलाबी कपड़े को उत्तर दिशा में रख दें। 
  • फिटकरी करेगी परेशानी का हल – राखी बांधते समय पूजा की थाली में फिटकरी रख लें। फिर भाई के सिर से लेकर पैर तक सात बार उल्टी दिशा में वार लें। उसके बाद फिटकरी को चुल्हे की आग में झोंक देें। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहेगी।

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा अलर्ट! बिना ये काम किए छू दी कांवड़ तो शिव जी की खुल जाएगी तीसरी आंख, यात्रा से पहले जान लें ये कठोर नियम…वरना वरना होगा घोर अपराध!

  •  केसर की खीर का लगाएं भोग- रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन माता लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही माता को केसर की खीर का भोग लगाएं। माता लक्ष्मी के सामने बहन अपने भाई को राखी बांधेँ। फिर आठ कन्याओं को खीर का प्रसाद दें। आप कन्याओं को लाल चुनरी भी दान कर सकते हैं। 

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement