Home > खेल > IND vs ENG 4th Test: चोट ने बिगाड़ा टीम इंडिया का हाल, सीरीज से बाहर होने के कगार पर 4 स्टार खिलाड़ी, मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग XI

IND vs ENG 4th Test: चोट ने बिगाड़ा टीम इंडिया का हाल, सीरीज से बाहर होने के कगार पर 4 स्टार खिलाड़ी, मैनचेस्टर टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग XI

IND vs ENG 4th Test Probable Playing 11:: चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में 4 नाम ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप हैं अब इन 4 खिलाड़ियों में से ऋषभ पंत को छोड़कर बाकी 3 का मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना तय है।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 21, 2025 12:49:15 PM IST



IND vs ENG 4th Test Predicted Playing 11: भारतीय टीम 5 मैचों की सीरज में पहले से ही पीछड़ी हुई है। इसी बीच कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से इंडिया के लिए हालात और बदतर हो गया है। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? टीम इंडिया फिलहाल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट उनके लिए बेहद अहम हो जाता है। क्योंकि, यहाँ हार का मतलब सीरीज़ हारना होगा। अब, इससे बचने के लिए टीम को ओल्ड ट्रैफर्ड में किस टीम कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहिए, यह भारतीय थिंक टैंक के दिमाग में चल रहा होगा।

4 खिलाड़ी चोटिल

सबसे पहले बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जो मैनचेस्टर टेस्ट या सीरीज़ से चोटिल हैं या बाहर हो गए हैं। चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में 4 नाम हैं- ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप। अब इन 4 खिलाड़ियों में से ऋषभ पंत को छोड़कर बाकी 3 का मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना तय है। नितीश रेड्डी तो सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। वहीं, आकाशदीप और अर्शदीप का मैनचेस्टर टेस्ट में न खेलना तय लग रहा है। ऋषभ पंत की बात करें तो उन्हें लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

ध्रुव जुरेल को टीम में मिल सकती है जगह

अगर ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट हो जाते हैं, तो उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। वरना, उनकी जगह ध्रुव जुरेल को जगह मिलती दिख सकती है। टीम के बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश कम ही है। मतलब, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग में ही रहेंगे, उनके अलावा नंबर 3 पर करुण नायर और नंबर 4 पर शुभमन गिल टीम को मजबूती देते दिखेंगे।

WCL2025: सोने की जर्सी पहन क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरी ये टीम, देखते रह गए सभी दर्शक…कीमत जान उड़ जाएंगे आपके भी होश

आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका!

ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर खेलते दिख सकते हैं। अंशुल कंबोज बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश रेड्डी की जगह ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो अंशुल कंबोज भी मैनचेस्टर टेस्ट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते दिखेंगे। अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेले 24 मैचों में उन्होंने 486 रन बनाने के अलावा 79 विकेट भी लिए हैं। इनके अलावा, आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजी में सिराज और बुमराह मैनचेस्टर में टीम के दो मजबूत स्तंभ बनकर खड़े होंगे।

WTC final Match: ICC ने BCCI के प्लान पर फेरा पानी, WTC को लेकर कर दी बड़ी घोषणा…भारत नहीं इस देश में होंगे 2031 तक फाइनल

प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव तय!

कुल मिलाकर, लॉर्ड्स टेस्ट के मुकाबले मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर, पीछे की वजह जान पीट लेंगे माथा

Advertisement