PM Kisan Yojana: देशभर में किसान बस एक चीज का इंतजार कर रहे हैं और वो है 20वी क़िस्त देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए बनाई गई सरकारी योजना पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का सभी को इंतजार है। वहीँ देशभर के 9.8 करोड़ किसान अपने खाते में 20वीं किस्त आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फरवरी में 19वीं किस्त जारी की गई थी, जिसके बाद जून में 20वीं किस्त जारी की जानी थी, लेकिन दो महीने के बाद भी किस्त जारी नहीं की गई है।
किसानों के खाते में आएगी क़िस्त
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश में कृषि क्षेत्र से जुड़े किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। जिसके चलते 6 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद हर साल 2-2 हज़ार रुपये करके 3 किस्तों में किसानों के खाते में जाती है। जिस योजना के तहत 20वीं किस्त आने में देरी हो रही है। वहीँ 20वीं किस्त जून 2025 में जारी होनी थी, लेकिन यह अभी तक जारी नहीं की गई है।
कब जारी होगी क़िस्त?
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभी तक इस योजना को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीँ ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी अगले महीने की 2 तारीख को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर होंगे। वहीँ कहा जा रहा है कि, पिछले साल जब पीएम खरीफ सीजन के लिए वाराणसी के दौरे पर थे, तब उन्होंने 17वीं किस्त जारी की थी, इसलिए 2 अगस्त 2025 को संसद के मानसून सत्र के दौरान पीएम मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे, जिसकी वजह से कहा जा रहा हैं कि इस बार भी पीएम खरीफ सीजन में वहीं से 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं।