Home > मनोरंजन > सलमान खान की Ex Girlfriend को भी नहीं छोड़ा! फार्महाउस में घुसे नकाबपोश बदमाश, टूटा हुआ मिला अंदर रखा हर समान

सलमान खान की Ex Girlfriend को भी नहीं छोड़ा! फार्महाउस में घुसे नकाबपोश बदमाश, टूटा हुआ मिला अंदर रखा हर समान

Sangeeta Bijlani: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के फार्महाउस में कुछ ऐसा हुआ जिसने अभिनेत्री को बुरी तरह डरा दिया है। दरअसल, पुणे जिले के मावल स्थित उनके फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।

By: Heena Khan | Published: July 19, 2025 11:14:07 AM IST



Sangeeta Bijlani: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के फार्महाउस में कुछ ऐसा हुआ जिसने अभिनेत्री को बुरी तरह डरा दिया है। दरअसल, पुणे जिले के मावल स्थित उनके फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। वहीँ इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। अधिकारी के का कहना है कि, घटना का पता तब चला जब अभिनेत्री चार महीने बाद तिकोना गाँव स्थित अपने फार्महाउस पहुँचीं।

संगीता के फार्म में हुआ बड़ा कांड 

पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत में संगीता बिजलानी ने जानकारी दी कि फार्महाउस का मुख्य द्वार और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। वहीँ उन्होंने बताया कि, एक टेलीविजन गायब था और बिस्तर, रेफ्रिजरेटर और सीसीटीवी कैमरे जैसे कई घरेलू सामान भी टूटे हुए थे। वहीँ अभिनेत्री ने पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल को दिए आवेदन में ये भी कहा कि वो अपने पिता की खराब सेहत की वजह से पिछले कुछ महीनों से फार्महाउस नहीं जा पा रही थी।

पहले पढ़ाया कलमा फिर…,UP के इस मौलाना ने दोस्त के परिवार की औरतों का किया ऐसे Brainwash? मामला जान सनातनियों का ठनकेगा माथा

पूरे फार्म को किया तहस-नहस 

वहीँ संगीता बिजलानी ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि, ‘आज मैं अपने दो हाउस हेल्पर्स के साथ फार्महाउस पहुँची। जहाँ पहुँचकर मैंने देखा कि मुख्य दरवाज़ा टूटा हुआ था। अंदर जाने पर खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली, एक टीवी गायब था और दूसरा टूटा हुआ था।’ उन्होंने बताया कि ऊपरी मंज़िल पर सब कुछ बिखरा पड़ा था। बिस्तर टूटे हुए थे और कई सामान और कीमती सामान या तो गायब थे या टूटे हुए थे।

Advertisement