Home > देश > Chhangur Baba News: शरीयत जैसी मिले सजा, ऐसे नरपिशाचों के हाथ-पैर…छांगुर बाबा पर भड़की बीजेपी विधायक, योगी सरकार से कर दी ये मांग

Chhangur Baba News: शरीयत जैसी मिले सजा, ऐसे नरपिशाचों के हाथ-पैर…छांगुर बाबा पर भड़की बीजेपी विधायक, योगी सरकार से कर दी ये मांग

Chhangur Baba News: भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि छांगुर बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे राक्षसों के हाथ, पैर और गुप्तांग काट देने चाहिए ताकि कोई और ऐसा करने की हिम्मत न करे।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 18, 2025 8:55:44 PM IST



Chhangur Baba News: बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा को लेकर एमपी के महू से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उषा ठाकुर ने छांगुर बाबा को राक्षस बताया है। उन्होंने कहा कि, उसने कई बेटियों के साथ गलत काम किया है। उसके हाथ-पैर और गुप्तांग काट देने चाहिए और शरिया के तहत सख्त सजा दी जानी चाहिए।

ऐसे नरपिशाचों के हाथ-पैर…

भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि छांगुर बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे राक्षसों के हाथ, पैर और गुप्तांग काट देने चाहिए ताकि कोई और ऐसा करने की हिम्मत न करे। उन्होंने कहा कि ये राक्षस बेटियों की ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं और ये भारत के संविधान को भी नहीं मानते, ये शरीयत को मानते हैं, इसलिए इन्हें भी शरीयत जैसी ही कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।

महू सांसद ठाकुर ने आगे कहा कि छांगुर बाबा के कथित अपराध लव जिहाद और धर्मांतरण की साज़िश हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश के संविधान और कानून का सम्मान नहीं करते और समाज की एकता को तोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसे अपराधियों पर नकेल कस रही है और ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।

छांगुर बाबा और अवैध धर्मांतरण

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले का एक स्वयंभू धार्मिक नेता है, जिस पर अवैध धर्मांतरण, धन शोधन और संगठित अपराध के गंभीर आरोप हैं। जाँच एजेंसियों के अनुसार, छांगुर बाबा को खाड़ी देशों से 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा मिले और उसने कथित तौर पर इसका इस्तेमाल लोगों का जबरन धर्मांतरण कराने में किया। उत्तर प्रदेश एटीएस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसे और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा के 40 से ज़्यादा बैंक खातों में मध्य पूर्व और संभवतः पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई से धन आया था। ईडी ने बलरामपुर और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी की। बलरामपुर के मधुपुर गाँव में सरकारी ज़मीन पर बनी छांगुर बाबा की आलीशान हवेली को बुलडोज़र से ढहा दिया गया।

TMC सरकार जाएगी, तभी…पश्चिम बंगाल में जमकर बरसे PM Modi, ममता सरकार पर बोला बड़ा हमला

‘जो भारत का नागरिक नहीं है, उसके साथ…’, ममता दीदी के गढ़ से PM Modi की चेतावनी, घुसपैठियों की खैर नहीं!

Advertisement