Big Boss Fame Arshi Khan: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान हमेश ही अपने बोल्ड अंदाज और सेक्सी फोटो और वीडियों को लेकर चर्चा में रहती है। इसके अलावा अर्शी की काफी कंट्रोवर्सी भी रही हैं, जिन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अर्शी खान एक बार फिर खबरों में आई हैं, उनका एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें अर्शी खान मीडिया के सामने शर्ट के बटन खोल रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अर्शी खान का वीडियों (Arshi Khan’s Video Went Viral On Social Media)
दरअसल, अर्शी खान मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर और बतोर इन्फ्लुएंसर भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस के सेक्सी फोटो और बोल्ड कंटेट वाले वीडियों हमेशा वायरल होते रहते हैं। हाल ही में अर्शी खान के इवेंट में पहुंची, जिसमें एक्ट्रेस का बोल्ड लुक बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लग रहा था। इवेंट में अर्शी ब्लैक ब्रालेट टॉप के साथ डेनिम शर्ट पहने पहुंची थी, जसमें उनका लुक काफी अच्छा लग रहा हैं। इस दौरान का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है, जिसमें अर्शी खान अपने शर्ट के बटन खोल रही हैं।
मीडिया के सामने खोले अर्शी खान ने बटन (Arshi Khan Opened The Buttons In Front Of The Media)
इवेंट में अर्शी खान ने मीडिया के सामने कई सारे पोज दिए। मीडिया को पोज देते हुए अर्शी खान ने पूछा-“क्या में अपने बटन खोल लू” इस दौरान मीडिया ने हामी भरी और कहा हां, इसके बाद अर्शी ने अपनी बात पूरी करते हुए मीडियी को बोला मैं इतना नहीं खोलती की आप लोग बुरा बोले और उन्होंने फिर मीडिया को कई सारे पोज दिए आगे बोला मैं इतनी ही करती हूं, जितना मीडिया को अच्छा लगे, इतना नहीं की लोगों को बुरा लेगे
बिग बॉस ( Bigg Boss 11) से मिली थी अर्शी खान को फेम
बता दें कि अर्शी खान सलमान खान (Salman khan) के शो बिग बॉस 11 में नजर आई थी, जिससे एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। बिग बॉस 11 में अर्शी खान और राखी सावंत (Rakhi Sawant) की नौकझोक काफी पॉपुलर हुई थी।