Home > वायरल > होने वाली दुल्हन की नाबालिग बहन के साथ दूल्हे ने किया ऐसा काम, शर्म से पानी-पानी हो गया रिश्ता, दोनों का कांड सुन हिल गया मोहल्ला!

होने वाली दुल्हन की नाबालिग बहन के साथ दूल्हे ने किया ऐसा काम, शर्म से पानी-पानी हो गया रिश्ता, दोनों का कांड सुन हिल गया मोहल्ला!

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। मुरादाबाद की यह खबर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली है।

By: Deepak Vikal | Published: July 18, 2025 7:47:47 PM IST



Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान करके रख दिया है। मुरादाबाद की यह खबर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली है। एक युवती का मंगेतर, जो जल्द ही दूल्हा बनने वाला था, उसकी नाबालिग छोटी बहन को लेकर फरार हो गया। यह सब परिवार के लिए किसी तूफान से कम नहीं था। जी हाँ सही सुना आपने।

ZEE NEWS की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके का बताया जा रहा है। जहां एक युवती का मंगेतर शादी से पहले ही उसकी नाबालिग छोटी बहन को लेकर फरार हो गया। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है।

दो साल पहले  तय हुई थी शादी

शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बेटी की शादी दो साल पहले गोपीवाला गांव के एक युवक से तय हुई थी। दोनों की शादी नवंबर 2025 में तय हुई थी। इस दौरान युवक घर आता-जाता रहा।

लड़की ने दोस्ती तोड़ी तो, AI का इस्तेमाल कर बना डाला MMS, छापे इतने पैसे सुन पुलिस का भी ठनका माथा

वापस नहीं लौटी छोटी बेटी

महिला के मुताबिक, 14 जुलाई की सुबह उसकी नाबालिग छोटी बेटी सामान खरीदने बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद परिवार को शक हुआ कि उनकी बेटी को उसका होने वाला दामाद भगा ले गया है। लड़की घर में रखे 50 हज़ार रुपये भी ले गई। फ़िलहाल, पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

16 साल छोटे लड़के के चक्कर में पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी महिला, शादी के लिए कबूला इस्लाम, मिंडी रासमुसेन बनी ‘जुलेखा’

Advertisement