Home > देश > जीजा Robert Vadra के साथ ऐसा क्या हुआ जो फट गया Rahul Gandhi का कलेजा? दहाड़ते हुए लिया बहन का नाम, पोस्ट में उड़ेल दिया दिल

जीजा Robert Vadra के साथ ऐसा क्या हुआ जो फट गया Rahul Gandhi का कलेजा? दहाड़ते हुए लिया बहन का नाम, पोस्ट में उड़ेल दिया दिल

Gurugram Land Deal Case: वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 2008 में गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित शिकोहपुर गांव में करीब 3.53 एकड़ जमीन खरीदी थी। उस वक्त यह जमीन करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी। आरोप है कि गलत जानकारी देकर ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से यह जमीन खरीदी गई थी।

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: July 18, 2025 6:06:00 PM IST



Rahul Gandhi On Robert Vadra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद प्रियंका वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं। असल में ईडी ने गुरुग्राम लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब इस कड़ी में अपने जीजा पर हुए एक्शन से लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मिर्ची लग गई है। और हर बार की तरह उन्होंने इस बार भी मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। 

‘मेरे जीजाजी को सरकार परेशान कर रही’

शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, “मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताज़ा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है।” 

पोस्ट में राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे। आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।

क्या है लैंड स्कैम मामला?

खबरों के मुताबिक, वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 2008 में गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित शिकोहपुर गांव में करीब 3.53 एकड़ जमीन खरीदी थी। उस वक्त यह जमीन करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी। आरोप है कि गलत जानकारी देकर ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से यह जमीन खरीदी गई थी।

2012 में यह जमीन रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ को करीब 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई। आरोप है कि कम कीमत पर जमीन खरीदकर ज्यादा मुनाफा कमाया गया और मनी लॉन्ड्रिंग की गई।

चार्जशीट में 1 आरोपियों के नाम

अब ज़मीन घोटाला मामले में सुनवाई 24 जुलाई को होगी। गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में वाड्रा समेत 11 आरोपियों के नाम हैं। बता दें कि यह मामला 2008 में खरीदी गई ज़मीन से जुड़ा है। ईडी ने इस मामले में वाड्रा और उनकी कंपनियों की 43 संपत्तियां कुर्क की हैं।

CM Yogi News: ‘ये लातों के भूत हैं,बातों से नहीं मानेंगे…’CM Yogi Adityanath का यूपी पुलिस को आदेश, जाने किस पर चलेगा बाबा का दंडा?

Advertisement