Special Ops 2 Web Series Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी सीरीज हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। इन्हीं में से एक सीरीज है स्पेशल ऑप्स। इस सीरीज का दूसरा सीजन 18 जुलाई, शुक्रवार को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया गया है। अब आप जानना चाहते होंगे की आखिर यह सीजन कैसा है?
एक्शन से भरपूर है ये सीरीज
नीरज पांडे एक बार फिर अपनी एक्शन थ्रिलर सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 के साथ वापस लौट आए हैं। इस सीजन में बहुत कुछ अलग और शानदार नजर आ रहा है। रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह की भूमिका में के के मेनन एक अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस बार सीरीज में करण टैकर, सैयामी खेर, मुजम्मिल इब्राहिम जैसे कई बड़े सितारे भी नजर आ रहे हैं। यह सीजन पहले सीजन से काफी ज्यादा अलग है। बता दें कि पिछला सीजन आतंकवादी हमलों पर आधारित है। वहीं नया सीजन साइबर वॉर के इर्द-गिर्द घूमता है।
बेहद दमदार है इस सीरीज की कहानी
इस कहानी की शुरूआत भारत के एक बड़े वैज्ञानिक डॉ. पीयूष भार्गव का किडनैपिंग के साथ शुरू होती है। जिसके बाद एक मीटिंग होती है और हिम्मत सिंह को डॉ. भार्गव को वापस भारत लाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। जिसके बाद वह इस मिशन में जुट जाते हैं। इस बार सीरीज को काफी बड़े पैमाने में शूट किया गया है। इस सीरीज में कई बड़े-बड़े देश शामिल हैं। इस बार सीजन बिलकुल हॉलीवुड स्टाइल में नजर आ रही है।
इस सीजन में कितने सीजन?
हिम्मत सिंह मिशन की जिम्मेदारी मिलते ही अपने सारे एजेंट्स को काम पर लगा देते है। अब पता लगाना है कि हिम्मत सिंह अपने मिशन में कामयाब होते हैं कि नहीं? इस सीजन में कुल 7 एपिसोड हैं। इस सीजन को देखने में आपको काफी मजा आने वाला है। मेनन ने हमेशा की तरह हिम्मत का किरदार बखूबी निभाया है। यह सीरीज देशभक्ति और एक्शन से भरपूर है।नए सीजन में आपको एक्शन थोड़ी कम ही देखने को मिलेगा, लेकिन कहानी काफी रोचक और मजेदार है।