Home > विदेश > लाइव कवरेज के दौरान बह गया बाढ़ में रिपोर्टिंग कर रहा पाकिस्तानी पत्रकार, खतरनाक वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, पूरे पाक में पसरा मातम

लाइव कवरेज के दौरान बह गया बाढ़ में रिपोर्टिंग कर रहा पाकिस्तानी पत्रकार, खतरनाक वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, पूरे पाक में पसरा मातम

Pakistan Flood: पाकिस्तान का एक रिपोर्टर रावलपिंडी के चाहन बांध के पास बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहा इसी दौरान वह पानी के बहाव में बह गया।

By: Divyanshi Singh | Published: July 18, 2025 8:24:31 AM IST



Pakistan Flood:पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने ज़ बहाव में बह गया।आया है। बता दें अपनी जान को जोखिम में डाल कर पाकिस्तान का एक रिपोर्टर रावलपिंडी के चाहन बांध के पास बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहा इसी दौरान वह पानी के बहाव में बह गया। अब सोशल मीडिया पर इस रिपोर्टर की रूह कंपा देने वाली वीडियो वायरल हो रही है।  रिपोर्टर गर्दन तक पानी में खड़ा था और उसी हालत में लाइव कवरेज कर रहा था, तभी पानी का दबाव इतना बढ़ गया कि वह खुद बहाव का शिकार हो गया।

पाकिस्तान में बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहे एक पत्रकार को लाइव कवरेज के दौरान पानी बहा ले गया

वायरल हो रहा है वीडियो 

यह वीडियो अल अरबिया इंग्लिश ने  शेयर किया है। इस वीडियो में रिपोर्टर हाथ में माइक लिए गर्दन तक पानी में खड़ा नज़र आ रहा है। कैमरे में सिर्फ़ उसका सिर और माइक पकड़े हुए हाथ ही दिखाई दे रहा है। रिपोर्टिंग के दौरान पानी का बहाव तेज़ हो जाता है और पत्रकार धीरे-धीरे बहने लगता है। इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर यूज़र्स को हैरान और भावुक कर दिया है। कई लोगों ने उसकी हिम्मत की तारीफ़ की है तो कुछ ने जान जोखिम में डालने पर सवाल उठाए हैं।

बाढ़ से 116 लोगों की मौत

आपको बता दें कि  पाकिस्तान में 26 जून से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। अब तक कम से कम 116 लोगों की मौत हो चुकी है और 250 से ज़्यादा घायल हुए हैं।

पाकिस्तान में कहर बनकर टूटी बारिश, 24 घंटे में ली 30 लोगों की जान, पंजाब प्रांत में आपातकाल!

पंजाब में सबसे ज्यादा मौतें

 सबसे ज़्यादा मौतें पंजाब प्रांत (44 मौतें) में हुई हैं, इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा (37), सिंध (18) और बलूचिस्तान (16) में हुई हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से भी एक व्यक्ति की मौत और पाँच के घायल होने की सूचना मिली है।

बुनियादी सुविधाएँ ठप

इस आपदा से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं और बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएँ ठप हो गई हैं। चहान बांध टूटने के बाद रावलपिंडी समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

पहले चीखें…फिर सन्नाटा, ‘खूनी गुड़िया’ ने ली इस शख्स की जान! एनाबेल डॉल को लेकर घूम रहे रिवेरा की खूंखार मौत

Advertisement