Home > वायरल > 16 साल छोटे लड़के के चक्कर में पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी महिला, शादी के लिए कबूला इस्लाम, मिंडी रासमुसेन बनी ‘जुलेखा’

16 साल छोटे लड़के के चक्कर में पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी महिला, शादी के लिए कबूला इस्लाम, मिंडी रासमुसेन बनी ‘जुलेखा’

US Women Married in Pakistan: अमेरिका के इलिनॉय राज्य की 47 वर्षीय मिंडी रासमुसेन ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर ज़िले में रहने वाले साजिद ज़ेब खान से शादी कर ली है। घटना के बाद खबर दुनिया भर में वायरल हो गई।

By: Deepak Vikal | Published: July 17, 2025 11:05:54 PM IST



US Women Married in Pakistan: अमेरिका के इलिनॉय राज्य की 47 वर्षीय मिंडी रासमुसेन ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर ज़िले में रहने वाले साजिद ज़ेब खान से शादी कर ली है। घटना के बाद खबर दुनिया भर में वायरल हो गई। ‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की मुलाकात करीब एक साल पहले फेसबुक पर हुई थी। ऑनलाइन चैट और वीडियो कॉल के ज़रिए दोनों के बीच रिश्ता और मज़बूत हुआ। कई महीनों की बातचीत के बाद, मिंडी रासमुसेन ने साजिद ज़ेब खान के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों परिवारों की सहमति के बाद, मिंडी पाकिस्तान पहुँचीं और शादी की औपचारिकता पूरी की।

मिंडी पाकिस्तान पहुँची

मिंडी रासमुसेन इस महीने की शुरुआत में 90 दिनों के विजिट वीज़ा पर पाकिस्तान पहुँचीं। जब वह इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचीं, तो साजिद ज़ेब खान ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद, मिंडी ने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर ‘ज़ुलेखा’ रख लिया।

गाँव में हुआ पारंपरिक निकाह, लोगों ने किया स्वागत

इसके बाद, यह जोड़ा साजिद ज़ेब खान के गाँव अपर दीर (खैबर पख्तूनख्वा) पहुँचा, जहाँ स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अवसर पर गाँव वालों ने उपहार दिए और समारोह भी आयोजित किए गए। दोनों का विवाह इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार पारंपरिक निकाह के माध्यम से हुआ।

भाई बना जल्लाद! माता-पिता से झगड़ा, फिर बड़े भाई के पूरे परिवार पर चढ़ा दी गाड़ी, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

अमेरिका में परिवार को शादी की जानकारी

उसने बताया कि अमेरिका में उसके पिता, बड़ी बहन और छोटे भाई को उसकी योजना की पूरी जानकारी थी और वे उसके समर्थन में हैं। ज़ुलेखा ने अपने पति साजिद ज़ेब खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक “प्यार करने वाले और विनम्र व्यक्ति” हैं। उन्होंने कहा कि साजिद की सच्चाई और सम्मानजनक व्यवहार ने उनके रिश्ते को मज़बूत किया।

साजिद ज़ेब खान ने बताया कि उनकी पत्नी ने इस्लाम धर्म अपनाकर शादी करने का फैसला लिया है। वह एक स्वतंत्र महिला हैं जो अपने फैसले खुद ले सकती हैं। हमने अपनी मर्ज़ी से शादी की है। ज़ुलेखा ने अन्य विदेशियों से भी पाकिस्तान आने की अपील की है।

हसीन जहां ने की जमकर हाथापाई… मोहमद शमी की पत्नी का अब किससे हो गया पंगा? वायरल Video ने मचाई सनसनी

Advertisement