Home > देश > पिस्टल लहराते हॉस्पिटल के कमरे में घुसे, गोली मार आराम से निकले बाहर, घटना का Video देख खूंखार अपराधी भी हैरान

पिस्टल लहराते हॉस्पिटल के कमरे में घुसे, गोली मार आराम से निकले बाहर, घटना का Video देख खूंखार अपराधी भी हैरान

Patna Gangster Viral Video: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पांच अपराधी बेखौफ होकर बंदूक लेकर आईसीयू में घुसते हुए नजर आ रहे हैं।

By: Sohail Rahman | Published: July 17, 2025 3:23:30 PM IST



Patna Gangster Viral Video: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पांच अपराधी बेखौफ होकर बंदूक लेकर आईसीयू में घुस रहे हैं। अपराधियों ने अस्पताल के कमरा नंबर 209 में इस वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने महज 25 सेकंड में इस वारदात को अंजाम दिया। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है।

पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में हुआ था भर्ती

चंदन मिश्रा बेउर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और केसरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था। पुलिस ने चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।



बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बना रही थी ‘डायन मां’, पकड़ी गई तो 6 साल की बेटी को मार डाला, फिर लाश के साथ किया ऐसा कांड

कुख्यात अपराधी था चंदन मिश्रा

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था और उसके विरोधी गुट ने अस्पताल में घुसकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराधियों की तस्वीर मिल गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, चंदन मिश्रा पर हत्या और गैंगवार से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज हैं। बक्सर में चंदन-शेरू गैंग का आतंक था और बाद में शेरू और चंदन के बीच दुश्मनी हो गई। पुलिस को हत्या के लिए शेरू के गिरोह पर शक है।

एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने क्या बताया?

इस सनसनीखेज घटना पर पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बयान दिया कि चंदन मिश्रा एक खूंखार अपराधी था, उसकी हत्या उसके विरोधी गिरोह ने अस्पताल के अंदर कर दी। यह पूरी तरह से गैंगवार का मामला है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तस्वीरें भी हमारे पास हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

श्मशान घाट के गेट पर खुल गई मुर्दे की आंखें, फिर 3 घंटे तक जो हुआ…सुनकर कांप जाएगी रूह

Advertisement