Home > वायरल > गलती से भी साथ लेकर न सोएं ये वाला गुड्डा! नहीं तो अटक जाएगी आपकी सांस, सोते हुए आती है ऐसी आवाज, जानकर निकल जाएगी चीख

गलती से भी साथ लेकर न सोएं ये वाला गुड्डा! नहीं तो अटक जाएगी आपकी सांस, सोते हुए आती है ऐसी आवाज, जानकर निकल जाएगी चीख

Breathing Teddy: अक्सर लोग अकेला महसूस करते हैं। ऐसे में वो सोते टाइम थोड़ा सुकून चाहते हैं जिसके लिए वो एक ऐसा गुड्डा खरीदते हैं जो सांस लेता है। क्या आपने कभी कोई ऐसा गुड्डा देखा है जो सांस लेता है। आज हम आपको एक ऐसे गुड्डे के बारे में बताने जा रहे है जो सांस लेता है।

By: Heena Khan | Published: July 17, 2025 1:55:51 PM IST



Breathing Teddy: अक्सर लोग अकेला महसूस करते हैं। ऐसे में वो सोते टाइम थोड़ा सुकून चाहते हैं जिसके लिए वो एक ऐसा गुड्डा खरीदते हैं जो सांस लेता है। क्या आपने कभी कोई ऐसा गुड्डा देखा है जो सांस लेता है। आज हम आपको एक ऐसे गुड्डे के बारे में बताने जा रहे है जो सांस लेता है। कहने को अक्सर लड़कियां अकेलेपन को दूर करने के लिए इस गुड्डे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी ये गुड्डा आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है। आइए जान लेते हैं कैसे।

कहाँ मिलता है सांस लेने वाला गुड्डा 

हाल ही में शॉपिंग एप पर एक गुड्डा काफी चर्चाओं में है। कई प्लेटफॉर्म्स इस पर डिस्काउंट भी दे रहे हैं।जिसकी कीमत मात्र 699 है।  ये ब्रीदेबल टेडी बियर हैं क्योंकि इनमें मोशन फीचर है। जिससे अगर ये आपके पास होगा तो आपको लगेगा कि कोई सांस ले रहा है। कोई आपके साथ है। इसमें म्यूजिक सिस्टम से लेकर लाइट्स तक सब कुछ है। जो इसके लुक को और भी बेहतर बना रहा है। लेकिन ये गुड्डा आपके लिए एक ख़तरा भी साबित हो सकता है आइए जान लेते हैं कैसे।

UP Weather Today: सिर पर तांडव करेंगे बादल, UP के इन जिलों में जमकर बरसाएंगे कहर, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

कितना है खतरनाक 

कहीं न कहीं सांस लेने वाला गुड्डा इसलिए खतरनाक है क्यूंकि अक्सर लोग उसे सोते हुए अपने पास रखते हैं। ऐसे में जब हम सो जाते हैं तो हमें याद नहीं रहता कि हम कैसे सोये और हमारे पास क्या है। जिसके बाद जब हमारी नींद टूटती है तो हम बुरी तरह डर आते हैं। वहीँ कहीं न कहीं ये गुड्डा बुरे सपने आने की वजह भी बन सकता है। जिसका सीधा असर हमारी मानसिक स्थति पर पड़ सकता है। 

Advertisement