Home > देश > Chandauli bride absconded: सौरभ और राजा रघुवंशी के मर्डर से इतना खौफ… ऐसा क्या हुआ कि CM योगी के राज में पति ने बॉयफ्रेंड को थमाया बीबी, पूरा मामला जान हैरान रह जाएंगे

Chandauli bride absconded: सौरभ और राजा रघुवंशी के मर्डर से इतना खौफ… ऐसा क्या हुआ कि CM योगी के राज में पति ने बॉयफ्रेंड को थमाया बीबी, पूरा मामला जान हैरान रह जाएंगे

मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गाँव का है। यहाँ रहने वाले युवक शमशेर की शादी 4 जून को मवई खुर्द की रहने वाली खुशी से हुई थी। शादी के बाद जब मेहमान घर से चले गए, तो नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति के साथ घूमने जाने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों 14 जून को मुगलसराय आ गए।

By: Ashish Rai | Last Updated: July 16, 2025 3:27:23 PM IST



Chandauli bride absconded: मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड हो या इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड। इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद पतियों में एक अजीब सा डर पैदा हो गया है। कहीं न कहीं पतियों को डर है कि कहीं हमारी पत्नियाँ भी हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार न करें। उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक पति ने शादी के महज 10 दिन बाद ही चुपचाप अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। उसने कहा- न तो मुझे राजा रघुवंशी बनना है और न ही सौरभ राजपूत। दरअसल, दोनों की हत्या उनकी पत्नियों ने ही विवाहेतर संबंध के चलते की थी।

मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गाँव का है। यहाँ रहने वाले युवक शमशेर की शादी 4 जून को मवई खुर्द की रहने वाली खुशी से हुई थी। शादी के बाद जब मेहमान घर से चले गए, तो नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति के साथ घूमने जाने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों 14 जून को मुगलसराय आ गए। इसी बीच, दोनों बाजार में चाट खाने लगे। चाट खाते-खाते विवाहिता अचानक गायब हो गई। इससे पति परेशान हो गया। उसने पत्नी की बहुत तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।

Exclusive: खुल गया छांगुर बाबा के काले करतूतों का काला चिट्ठा, विदेश यात्रा से लेकर बैंक खातों तक…यहां जानें एक-एक डिटेल

पत्नी प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही

इसके बाद पति ने मुगलसराय थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ वाराणसी से बरामद कर लिया। इसके बाद उसके पति को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पति शमशेर अपने परिजनों के साथ मुगलसराय थाने पहुँचा। वहाँ घंटों पंचायत हुई। इस दौरान विवाहिता बालिग होने का हवाला देते हुए प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। ‘न ड्रम में भरकर मरना, न खाई में गिरकर मरना’

दुल्हन का प्रेमी पास के ही मोहल्ले में रहता है

घटना के बाद पति शमशेर ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह न तो ड्रम में ठूँसकर मरना चाहता है और न ही किसी गड्ढे में गिरकर अपनी जान देना चाहता है। पति पहले ही कह चुका था कि वह खुशी को अब अपने साथ नहीं रखेगा। बाद में सहमति के आधार पर पुलिस ने उसे प्रेमी के साथ विदा कर दिया। विवाहिता का प्रेमी पास के ही मोहल्ले में रहता है।

सीओ राजीव सिसोदिया ने जानकारी दी कि थाने में घंटों चली पंचायत के बाद निर्णय हुआ कि तीनों बालिग हैं और नवविवाहिता खुशी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। तीनों परिवार इस पर राजी हो गए और इसके बाद पुलिस ने खुशी को उसके प्रेमी सोनू को सौंप दिया।

AI को राजीव गांधी से जोड़कर ये क्या फैला रहे हैं 74 वर्षीय कांग्रेसी दिग्गज? Video देखकर माथा पीट लेंगे राहुल गांधी

Advertisement