Home > मनोरंजन > सलमान खान संग काम करने वाला एक्टर हुआ पाई-पाई का मोहताज, सपनों का घर बेचकर किया गुजारा, लग्जरी लाइफ छोड़ ऐसे बिताया समय

सलमान खान संग काम करने वाला एक्टर हुआ पाई-पाई का मोहताज, सपनों का घर बेचकर किया गुजारा, लग्जरी लाइफ छोड़ ऐसे बिताया समय

Siddharth Nigam Financial Struggles: सलमान खान की फिल्म में काम कर चुके एक्टर ने हाल ही अपना स्ट्रगल शेयर किया है। उन्होंने अपना स्ट्रगल शेयर करते हुए बताया कि-अच्छे ऑफर ना मिलने की वजह उन्हे किराए के घर में काफी समय तक गुजारा करना पड़ा था।

By: Preeti Rajput | Published: July 15, 2025 11:36:42 AM IST



Siddharth Nigam Financial Struggles: सलमान खान की फिल्म में काम करने वाले एक एक्टर को आर्थिर तंगी का सामना करना पड़ा था। इस एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक पहुंचने में काफी मेहनत की है। इसके बावजूज उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिले। जिसके बाद उन्हें अपना सपनों का आलीशान घर बेचकर किराए के घर में गुजारा करना पड़ा। 

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari से वरुण-जाह्नवी का धाकड़ लुक आया सामने, फैंस की फटी रह गई आंखें, इस दिन सिनेमाघरों में मोहब्बत का तड़का लगाएगी फिल्म

काम के तरसा ये एक्टर 

ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि टीवी सीरियल ‘अलादीन’ से अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ निगम है। सिद्धार्थ निगम बचपन से ही टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। हाल ही में वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आए थे।  हाल ही में सिद्धार्थ ने बताया कि- इंडस्ट्री में गॉडफादर ना होने की वजह से उन्हें काम मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 

काफी समय तक नहीं मिला कोई काम

हिंदुस्तान टाइम्स को हाल ही में दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ निगम ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि-इंडस्ट्री में मेरा सफर आसान नहीं रहा है। मेरे साथ ऐसा भी हुआ है कि जब हमने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा था। वह उनका सपना था, लेकिन इसके बाद चीजें काफी मुश्किल हो गई थीं। उस समय हमारे पास पैसे नहीं थे। कोई भी हमें आर्थिक मदद करने वाला नहीं था। ये काफी मुश्किल हो गया था। 

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari से वरुण-जाह्नवी का धाकड़ लुक आया सामने, फैंस की फटी रह गई आंखें, इस दिन सिनेमाघरों में मोहब्बत का तड़का लगाएगी फिल्म

बेचना पड़ा था सपनों का घऱ 

सिद्धार्थ निगम ने आगे कहा- हमें कई बड़े ऑफर नहीं मिल रहे थे। इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था, जो हमे काम देने में मदद करें। हमारे पास गुजारा करने के लिए किराए पर 1 BHK में शिफ्ट होने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था। लोग एक्टर्स और शोबिज के ग्लैमरस साइड को देखकर सोचते हैं। लेकिन यह बहुत अलग होती है। 

Advertisement