Home > खेल > IND vs ENG 3rd Test: भारत के लोअर ऑर्डर ने लगा दी जान, फिर भी कैसे मैच हार गई की टीम इंडिया? खुद कप्तान गिल ने किया खुलासा

IND vs ENG 3rd Test: भारत के लोअर ऑर्डर ने लगा दी जान, फिर भी कैसे मैच हार गई की टीम इंडिया? खुद कप्तान गिल ने किया खुलासा

IND vs ENG 3rd Test:इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया था। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट पर 58 रन बनाए थे। यानी आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी, जबकि सिर्फ 6 विकेट शेष थे। लेकिन आखिरी दिन के पहले सेशन में ही भारतीय बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई और टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए।

By: Divyanshi Singh | Published: July 15, 2025 7:51:31 AM IST



IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक दर्दनाक हार के रूप में दर्ज हो गया। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी (5 विकेट), केएल राहुल का शानदार शतक और रवींद्र जडेजा की दोनों पारियों में संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारियों के बावजूद टीम इंडिया इंग्लैंड से 22 रन से हार गई। इस करीबी हार के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त बना ली।

आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाजी ध्वस्त

इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया था। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट पर 58 रन बनाए थे। यानी आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी, जबकि सिर्फ 6 विकेट शेष थे। लेकिन आखिरी दिन के पहले सेशन में ही भारतीय बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई और टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए। रवींद्र जडेजा ने निचले क्रम में बुमराह और सिराज के साथ मिलकर कुछ उम्मीदें जरूर जगाईं, लेकिन वह जीत दिलाने के लिए काफी नहीं साबित हुईं।

शुभमन गिल का दो टूक विश्लेषण

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने हार के दो बड़े कारण स्पष्ट रूप से बताए ।गिल ने कहा कल चौथे दिन का एक घंटा और आज का एक घंटा हम अच्छा नहीं खेले। टॉप ऑर्डर बिल्कुल नहीं चला। टॉप ऑर्डर को कम से कम 30-40 रन और बनाने चाहिए थे। मगर ये पहली बार था  जब इस सीरीज में टॉप ऑर्डर फेल हुआ।शुभमन की यह टिप्पणी भारतीय शीर्ष क्रम के खराब प्रदर्शन को उजागर करती है, जहां बल्लेबाज परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल नहीं सकी और लगातार विकेट गिरते रहे।

फील्डिंग की गलतियों ने बढ़ाया अंतर

गिल ने मैच में भारत की फील्डिंग और एक्स्ट्रा रनों को भी हार का एक अहम कारण बताया। भारत ने मैच में कुल 63 एक्स्ट्रा रन दिए, जिनमें 36 रन ‘बाई’ से आए और इनमें से 25 रन अकेले दूसरी पारी में दिए गए। इसके मुकाबले इंग्लैंड ने पूरे मैच में सिर्फ 30 एक्स्ट्रा रन दिए, जिनमें सिर्फ 3 रन बाई के थे।  गिल ने कहा फील्डिंग में हम बेहतर होते गए लेकिन फिर भी कुछ गैरजरूरी गलतियां भी कीं। हम कुछ बाउंड्री रोक सकते थे। फिर भी लक्ष्य हासिल करने लायक था।

तो ये है तलाक की वजह..! आखिर क्यों Saina Nehwal  पति P Kashyap से हुईं अलग, खुद जाहिर किया दर्द

Advertisement