Home > देश > ट्रेन में सीट को लेकर हुआ खूनी खेल, ब्लेड से यात्री पर किया हमला, पूरा मामला जान हरकत में आई रेल पुलिस

ट्रेन में सीट को लेकर हुआ खूनी खेल, ब्लेड से यात्री पर किया हमला, पूरा मामला जान हरकत में आई रेल पुलिस

Maharashtra News: महाराष्ट्र के वर्धा में एक ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े ने खूनी खेल को जन्म दे दिया। यहां अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में ब्लेड से हमले का मामला सामने आया है।

By: Sohail Rahman | Published: July 14, 2025 10:55:24 AM IST



Maharashtra News: महाराष्ट्र के वर्धा में एक ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े ने खूनी खेल को जन्म दे दिया। यहां अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में ब्लेड से हमले का मामला सामने आया है। दरअसल, चलती ट्रेन में दो यात्रियों के बीच ‘फ्री-स्टाइल’ झगड़ा हुआ, जिसमें ब्लेड से हमला हुआ और दो लोग घायल हो गए। यह घटना एस-1 कोच में हुई। घायल यात्रियों को मेडिकल जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वर्धा रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है।

किस वजह से हुआ विवाद?

यह घटना एस-1 कोच में उस समय हुई जब छत्तीसगढ़ के नरेश कुमार वर्मा अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। धामनगांव रेलवे स्टेशन के बाद, धामनगांव निवासी आशीष मिसाल ट्रेन में चढ़ गया और नरेश कुमार की आरक्षित सीट पर बैठ गया।नरेश ने आशीष से कहा कि यह उसकी सीट है और उसे वहाँ नहीं बैठना चाहिए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। शुरुआत में यह एक मौखिक विवाद था, लेकिन जल्द ही यह ब्लेड से हमले में बदल गया।

Ayodhya Hotel Murder: पत्नी बनाकर ले गया होटल में, फिर प्रेमिका के साथ खेल ऐसा खूनी खेल, चीखों से गूंज उठा कमरा, जानकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

दोनों यात्री हुए घायल

इस हमले में नरेश कुमार और आशीष दोनों घायल हो गए। चलती ट्रेन में ब्लेड से हमले की सूचना मिलते ही वर्धा स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए। एएसआई गजभिये पुलगांव रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए और आशीष को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आशीष और नरेश कुमार को वर्धा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक छेदीलाल कनौजिया के मार्गदर्शन में जवान प्रीति सहारे और अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।यह घटना रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Andhra Pradesh:अन्नामय्या में ब़ड़ा सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटने से 9 लोगों की मौत, कई घायल

Advertisement