IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीसरे टेस्ट मैच की टक्कर दिन-ब-दिन और भी रोमांचक होती जा रही है। लॉर्ड्स के मैदान पर चौथे दिन जहां भारत रन चेज़ में संघर्ष कर रहा था, वहीं एक दिलचस्प वाकया सबका ध्यान खींच ले गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बीच मैच में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की ओर देखकर जोर-जोर से ताली बजाई और इशारों में उन पर तंज कसा। ये वाकया अचानक हुए बहस के बाद सामने आया और पूरे टेस्ट का माहौल गर्मा गया।
ये घटना भारत की दूसरी पारी के 17वें ओवर में हुई। इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कर्स ने जब आकाश दीप को गेंद डाली तो दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। आकाश दीप ने आक्रामक अंदाज में ब्रायडन को इशारे से पास बुलाया। मामला बढ़ता देख केएल राहुल ने बीच-बचाव किया, लेकिन तभी स्टोक्स पास आए और राहुल को देखकर ताली बजाने लगे। दरअसल, एक दिन पहले भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लिश खिलाड़ी जैक क्रॉली को इसी अंदाज में ट्रोल किया था, अब स्टोक्स ने उसी का जवाब राहुल को देकर माहौल में तड़का लगा दिया।
India vs England Test series. Each day a new drama.
On the 4th day when Akash Deep was trying to mimic English techniques of wasting time, England captain Ben Stokes also chose to clap in front of KL Rahul, like Shubman Gill clapped for Crawley.#ENGvINDpic.twitter.com/UE2CmSpNvR— बातम्या खेळांच्या (@Surendra21286) July 13, 2025
विवाद के बीच, आकाश दीप ने फिजियो को बुलाया और अपना इलाज करवाया, जिससे खेल कुछ देर के लिए रुक गया। इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। इंग्लैंड समर्थकों को लगा कि भारत जानबूझकर समय बर्बाद कर रहा है। आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स ने आकाश दीप को बोल्ड करके इस पूरे ड्रामे का अंत किया।
भारत की पारी लड़खड़ाई
लक्ष्य था सिर्फ 193 रन, लेकिन भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंदों में बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद राहुल और करुण नायर ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, मगर नायर जल्दी चलते बने। शुभमन गिल भी दबाव में आकर ब्रायडन कर्स की गेंद पर LBW हो गए। दिन के अंत में भारत ने नाइटवॉचमैन के तौर पर आकाश दीप को भेजा, लेकिन वे भी आउट हो गए।
अब भारत आखिरी दिन की शुरुआत केएल राहुल (33 रन नाबाद) और संभवत: ऋषभ पंत के साथ करेगा। टीम को जीत के लिए अब भी 160 रन से ज्यादा बनाने हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर है और फैंस को आखिरी दिन कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।