India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच ने क्रिकेट इतिहास में एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पहली पारी के 387 रनों की बराबरी कर ली। केएल राहुल की शानदार सेंचुरी और पंत-जडेजा की दमदार पारियों के दम पर भारत ने मजबूत वापसी की और मुकाबला पूरी तरह से बराबरी पर आ गया। यह टेस्ट इतिहास में सिर्फ 9वीं बार है जब दोनों टीमों ने पहली पारी में एक जैसा स्कोर बनाया हो। भारत और इंग्लैंड दोनों ही 387 रन पर ऑल आउट हुए। यह एक बेहद दुर्लभ संयोग है और इससे मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
जानिए ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक स्कोर
387 रन का यह स्कोर टेस्ट इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा समान स्कोर है। इससे बड़े चार स्कोर जब पहली पारी में दोनों टीमों ने बराबरी की थी, वे मैच ड्रॉ रहे थे:
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज – 593 रन, सेंट जॉन्स (1994)
वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया – 428 रन, किंग्सटन (1973)
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान – 402 रन, ऑकलैंड (1973)
भारत vs इंग्लैंड – 390 रन, बर्मिंघम (1986)
केएल राहुल का लॉर्ड्स से पुराना रिश्ता
भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक बार फिर लॉर्ड्स में अपने शानदार फॉर्म को साबित किया। उन्होंने 177 गेंदों में 13 चौकों की मदद से शतक जड़ा और दिलीप वेंगसरकर के बाद लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
पंत-जडेजा की दमदार पारियां
ऋषभ पंत ने उंगली में चोट के बावजूद 74 रनों की संघर्षभरी पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 72 रन बनाए। दोनों की पारियों ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
तीसरे दिन का हाल
तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है और टीम ने 2 रन बना लिए हैं। यानी इंग्लैंड के पास सिर्फ 2 रन की मामूली बढ़त है। लॉर्ड्स टेस्ट अब पूरी तरह से संतुलन में है और दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं। भारत ने जिस तरह से वापसी की है, वह मैच को और रोमांचक बना देता है। आगे के दिनों में ये मुकाबला किसी भी ओर झुक सकता है।