Home > देश > बेटी की फीस वापस मांगने पहुंचा किसान, फिर स्कूल संचालक और उसकी पत्नी ने जो किया, जान दहल जाएगा आपका दिल

बेटी की फीस वापस मांगने पहुंचा किसान, फिर स्कूल संचालक और उसकी पत्नी ने जो किया, जान दहल जाएगा आपका दिल

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना परभणी ज़िले की पूर्णा तहसील के ज़ीरो फाटा इलाके की है। यहाँ 42 वर्षीय किसान जगन्नाथ हेगड़े अपनी बेटी की स्कूल फीस और ट्रांसफर सर्टिफिकेट वापस मांगने एक आवासीय विद्यालय पहुँचे थे।

By: Ashish Rai | Published: July 12, 2025 9:56:32 PM IST



Parbhani School Murder: महाराष्ट्र के परभणी ज़िले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ एक किसान को अपनी बेटी की फीस और ट्रांसफर सर्टिफिकेट वापस मांगने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। स्कूल प्रशासन से बहस के बाद किसान को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

‘SC/ST समुदाय को लालच और डर दिखाकर…’, छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण कांड पर चीख पड़े ‘बुलडोजर बाबा’, दे डाली ये भयंकर चेतावनी

जानिए पूरा मामला?

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना परभणी ज़िले की पूर्णा तहसील के ज़ीरो फाटा इलाके की है। यहाँ 42 वर्षीय किसान जगन्नाथ हेगड़े अपनी बेटी की स्कूल फीस और ट्रांसफर सर्टिफिकेट वापस मांगने एक आवासीय विद्यालय पहुँचे थे। वहाँ उनकी मुलाक़ात स्कूल संचालक और उनकी पत्नी से हुई, जो एक राजनीतिक दल से जुड़े बताए जा रहे हैं।

मामले में पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बकाया फीस भुगतान को लेकर हेगड़े की स्कूल संचालक दंपत्ति से तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि स्कूल संचालक और उसकी पत्नी ने मिलकर किसान की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और हेगड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुराना थाने के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जाँच में पता चला है कि मृतक किसान बार-बार फीस वापसी की माँग कर रहा था, जिससे स्कूल प्रशासन नाराज़ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जाँच कर रही है।

IIM Calcutta Rape Case: IIM की दीवारों में छुपा हैवान! कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को बनाया अपनी हवस का शिकार

Advertisement