Home > खेल > लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक बॉल को लेकर बवाल जारी, कप्तान गिल की नाराजगी के बाद, पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ियों ने साधा निशाना

लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक बॉल को लेकर बवाल जारी, कप्तान गिल की नाराजगी के बाद, पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ियों ने साधा निशाना

Dukes Ball Controversy: लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन काफी रोमांच भरा रहा। जो रूट  37वां शतक, जसप्रीत बुमराह का 5 के विकेट के साथ-साथ इस दिन को शुभमन गिल की अंपायर से बहस की वजह से याद किया जा रहा है।

By: Deepak Vikal | Published: July 12, 2025 6:34:55 PM IST



Dukes Ball Controversy: लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन काफी रोमांच भरा रहा। जो रूट  37वां शतक, जसप्रीत बुमराह का 5 के विकेट के साथ-साथ इस दिन को शुभमन गिल की अंपायर से बहस की वजह से याद किया जा रहा है। बता दें कि भारतीय टीम ड्यूक गेंद से खुश नहीं थी और बार-बार गेंद बदलने की मांग हो रही थी। कई बार मांग खारिज होने के बाद, कप्तान शुभमन गिल गुस्से में अंपायरों से भिड़ गए।

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दो दिन भारतीय टीम कई बार गेंद बदलने की मांग करती रही। अंपायरों ने बॉल चेकिंग रिंग से जाँच की, कुछ मौकों पर अंपायर ने गेंद बदलने की मंज़ूरी दी, लेकिन ज़्यादातर मौकों पर गेंद नहीं बदली गई। दरअसल, ड्यूक गेंद का आकार अब तक पूरी टेस्ट सीरीज़ में विवाद का विषय रहा है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी भारतीय टीम द्वारा बार-बार गेंद बदलने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने माना कि ड्यूक्स गेंद में कुछ समस्या है। ब्रॉड ने कहा, “क्रिकेट की गेंद एक बेहतरीन विकेटकीपर जैसी होनी चाहिए, जिसके बारे में बहुत कम बात की जाती है। लेकिन यहाँ हम हर पारी में गेंद पर बहुत ज़्यादा चर्चा कर रहे हैं। यह स्वीकार्य नहीं है क्योंकि ड्यूक्स गेंद में वाकई एक समस्या है। इसे ठीक किया जाना चाहिए। एक गेंद सिर्फ़ 10 ओवर नहीं, बल्कि 80 ओवर तक चलनी चाहिए।”

‘अनुष्का कहां हैं?’, पूछने पर विराट कोहली ने किया ऐसा इशारा, VIDEO ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

क्रिकेट जगत में जमकर बहस

शुभमन गिल के अलावा, मोहम्मद सिराज की भी स्टंप माइक पर आवाज़ सुनी गई। सिराज ने अंपायर से कहा कि उन्हें 10 ओवर पुरानी गेंद दी गई है। बहस का एक और मुद्दा यह है कि दूसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ़ 14 गेंदों पर 3 विकेट लिए थे, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम पूरे सेशन में कोई विकेट नहीं ले पाई। मौजूदा सीरीज़ में ड्यूक्स गेंद का जल्दी नरम हो जाना, अपना आकार बदलना और कुछ ही ओवरों में पुरानी हो जाना, ऐसे विषयों पर क्रिकेट जगत में जमकर बहस हो रही है।

Jasprit Bumrah: “किसी की बीवी का फोन आ रहा है, मैं नहीं…”, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुमराह ने किसके लिए मजे?

Advertisement