Home > देश > जानबूझकर गिराया गया प्लेन… एयर इंडिया विमान हादसे में एक्सपर्ट का खुलासा! सच सुनकर उड़ जाएंगे होश

जानबूझकर गिराया गया प्लेन… एयर इंडिया विमान हादसे में एक्सपर्ट का खुलासा! सच सुनकर उड़ जाएंगे होश

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया के विमान AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक प्रमुख विमानन सुरक्षा विशेषज्ञ ने इस मामले में कहा है कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 171 का भीषण हादसा किसी जानबूझकर की गई कार्रवाई का नतीजा हो सकता है।

By: Deepak Vikal | Published: July 12, 2025 6:09:29 PM IST



Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया के विमान AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक प्रमुख विमानन सुरक्षा विशेषज्ञ ने इस मामले में कहा है कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 171 का भीषण हादसा किसी जानबूझकर की गई कार्रवाई का नतीजा हो सकता है। विमानन विशेषज्ञों के सुझाव के बाद, पहली बार ऐसी संभावना सामने आई है, जब किसी पायलट ने किसी विमान को दुर्घटनाग्रस्त किया हो।

भारत के प्रमुख विमानन विशेषज्ञों में से एक, कैप्टन मोहन रंगनाथन ने इस दुर्घटना से संबंधित विमान के ईंधन कटऑफ स्विच और कॉकपिट ऑडियो के क्रम की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह भीषण दुर्घटना कॉकपिट में जानबूझकर की गई कार्रवाई का नतीजा हो सकती है, या आत्महत्या के इरादे से भी हो सकती है।

जब कैप्टन रंगनाथन से पूछा गया कि क्या किसी पायलट ने यह जानते हुए भी कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है, जानबूझकर विमान का ईंधन बंद कर दिया था, तो कैप्टन ने कहा कि ऐसा ज़रूर हो सकता है।

ईंधन जानबूझकर बंद किया गया था, गलती से नहीं – रंगनाथन

एनडीटीवी से बात करते हुए, उन्होंने दावा किया, “यह केवल मैन्युअल रूप से ही किया जा सकता है। यह स्वचालित रूप से या बिजली की समस्या के कारण नहीं किया जा सकता, क्योंकि ईंधन चयनकर्ता स्लाइडिंग प्रकार के नहीं होते हैं। इन्हें एक ही स्लॉट में रहने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इन्हें ऊपर या नीचे करने के लिए खींचना पड़ता है। इसलिए यह संभव नहीं है कि किसी ने इन्हें गलती से बंद कर दिया हो। यह निश्चित रूप से जानबूझकर मैन्युअल रूप से बंद करने का मामला है।”

गुरुग्राम छोड़िए ग्रेटर नोएडा भी बन गया गंदा नाला, Video ने खोली चालबाज बिल्डर्स की पोल, कैसे खा रहे जनता का सुकून

12 जून को अहमदाबाद में एक भीषण विमान दुर्घटना हुई

कैप्टन मोहन रंगनाथन की यह टिप्पणी भारतीय विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा 12 जून को हुई दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट प्रकाशित करने के मात्र 24 घंटे बाद आई है। इस भीषण दुर्घटना में विमान में सवार 241 यात्री और घटनास्थल पर मौजूद 19 लोग मारे गए थे। एयर इंडिया की उड़ान संख्या 171, 12 जून को दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई थी।

Air India Crash:”अभी कोई अंतिम निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी…”, Air India हादसे की रिपोर्ट पर बोले Ram Mohan Naidu

Advertisement