Home > मनोरंजन > Kapil Sharma Threat: “कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है”, कपिल को खालिस्तानी आतंकियों की धमकी, पन्नू ने लिया PM मोदी का नाम भी

Kapil Sharma Threat: “कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है”, कपिल को खालिस्तानी आतंकियों की धमकी, पन्नू ने लिया PM मोदी का नाम भी

Kapil Sharma Threat: भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा काफी मुश्किल में हैं। बता दें, हाल ही में उनके कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई थी और अब उन्हें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीधी धमकी दे डाली है। बता दें, पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि "कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है और उन्हें खालिस्तानी संगठन ने कनाडा से कैफे हटाने की भी धमकी दी है.

By: Shivanshu S | Published: July 12, 2025 10:57:01 AM IST



Kapil Sharma Threat: भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा काफी मुश्किल में हैं। बता दें, हाल ही में उनके कनाडा स्थित रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई थी और अब उन्हें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीधी धमकी दे डाली है। बता दें, पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि “कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है और उन्हें खालिस्तानी संगठन ने कनाडा से कैफे हटाने की भी धमकी दी है. साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर भी निशाना साधा।

फायरिंग से शुरू हुआ मामला

बुधवार को कनाडा के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। इस फायरिंग की जिम्मेदारी बब्बर खालसा से जुड़े आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। लड्डी जर्मनी में बैठा हुआ है और भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। बता दें, उसके खिलाफ भगोड़ा घोषित होने का नोटिस भी जारी किया गया है।

अब वीडियो जारी कर दी धमकी

इस घटना के बाद अब आतंकी संगठन SFJ (सिख्स फॉर जस्टिस) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को धमकाया है। उसने कहा कि कनाडा हिंदुत्व की विचारधारा को बढ़ावा देने की जगह नहीं है और कपिल शर्मा को अपना कैफे बंद कर देना चाहिए।

PM नरेंद्र मोदी पर भी हमला

आतंकी पन्नू ने कहा कि कपिल शर्मा मोदी ब्रांड हिंदुत्व का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कपिल कनाडा में निवेश कर के पीएम मोदी की विचारधारा को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। पन्नू ने तीखे शब्दों में कहा, “खून का पैसा वापस ले जाओ, यह देश तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है।”

मुंबई पुलिस पहुंची कपिल के घर

फायरिंग के एक दिन बाद मुंबई पुलिस कपिल शर्मा के ओशिवारा स्थित घर पहुंची। हालांकि, ये केवल उनके पते की पुष्टि के लिए किया गया था। न तो उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई और न ही कोई औपचारिक बयान दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर कपिल शर्मा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से पहले फायरिंग और अब सीधी धमकी सामने आई है, उससे साफ है कि मामला गंभीर होता जा रहा है।

कपिल शर्मा जैसे लोकप्रिय कलाकार पर इस तरह की धमकियां केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सांस्कृतिक और राजनीतिक स्तर पर भी चिंताजनक हैं। कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों के बढ़ते मामलों के बीच यह घटना नई बहस को जन्म दे रही है। क्या भारतीय निवेशकों और कलाकारों को अब कनाडा में डर के माहौल में रहना होगा?

Sawan Bhojpuri Songs: सावन के मौके पर पवन सिंह के गाने “गउरा हो हंस द ना’ ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही! पार हुए 53 मिलियन व्यूज

Bhojpuri News: पवन सिंह ने बॉलिवुड से की भोजपुरी इंडस्ट्री की तुलना! एक्ट्रेस के कपड़ो को लेकर कही ऐसी बात

Advertisement