Delhi Earthquake: 11 जुलाई शुक्रवार कोदिल्ली में शाम 7:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भूकंप आया। इससे पहले, गुरुवार (10 जुलाई) सुबह 9:04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी। इसका केंद्र भी झज्जर ही था।
कल मेरठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुरुवार को रोहतक और गुरुग्राम ज़िलों, पानीपत, हिसार और मेरठ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की आशंका से कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत फैल गई और लोग खुले स्थानों पर जमा हो गए। लोग अपने घरों से बाहर भागे, कई तो नंगे पैर ही घरों से बाहर निकल आए।
14 तारीख को महाराष्ट्र बंद का ऐलान! टैक्स बढ़ाने पर सरकार पर भड़के होटल-रेस्टोरेंट के मालिकों ने जताया गुस्सा, जानें क्या होगा असर?
लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपने अनुभव साझा किए
दिल्ली के लोगों ने भूकंप के बारे में अपने अनुभव सोशल मीडिया पर भी साझा किए। एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, “आज दिल्ली फिर से भूकंप से हिल गई। दिल्लीवासियों की समस्या अलग है, घर में रहें तो भूकंप और बाहर निकलें तो बाढ़।” एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, “कभी भूकंप, कभी थार, कभी कोई और आपदा… मुझे लगता है कि दिल्लीवासियों की ज़िंदगी की पटकथा किसी बॉलीवुड लेखक ने लिखी है जो हर दृश्य में एक नया मोड़ चाहता है।”