Home > मनोरंजन > EXCLUSIVE: सेक्सी अदाओं से “Bigg Boss 19” में आग लगा देगी “हॉट” बंगाली बाला! डायरेक्टर पर लगाया कास्टिंग काउच का आरोप

EXCLUSIVE: सेक्सी अदाओं से “Bigg Boss 19” में आग लगा देगी “हॉट” बंगाली बाला! डायरेक्टर पर लगाया कास्टिंग काउच का आरोप

Bigg Boss 19 EXCLUSIVE Contest List: विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू होने वाला है और अब लोगों को इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में जानने की बेहद उकसुता है। ऐसे में बिग बॉस सीजन में 19 में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट से एक बड़ा नाम सामने आया है, जिसके बाद लोगों का इस शो के लिए क्रेज और भी ज्यादा बढ़ता दिख रहा है।

By: chhaya sharma | Published: July 11, 2025 3:06:31 PM IST



Bigg Boss 19 Contest List: विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू होने वाला है और अब  लोगों को इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में जानने की बेहद उकसुता है। ऐसे में बिग बॉस सीजन में 19 में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट से एक बड़ा नाम सामने आया है, जिसके बाद लोगों का इस शो के लिए क्रेज और भी ज्यादा बढ़ता दिख रहा है। 

बिग बॉस 19 दिखेंगी पायल घोष?

बिग बॉस को सलमान खान होस्ट करते हैं, जिसकी वजह से लोगों को इस शो का इंतेजार और भी बेसब्री से रहता है। इसके अलावा बिग बॉस में आए कंटेस्टेंट को लेकर भी लोगों की उकसुता बनी रहती हैं। ऐसे में बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट लिस्ट से एक नाम सामने आया है औ यह और कोई नहीं बल्की बंगाल की एक हसीना है पायल घोष है, जो अपनी सेक्सी और हॉट अदाओं से बॉलीवुड और साउथ में धमाल मचा चुकी हैं। 

पनी पर्सनैलिटी जमाने के सामने नहीं दिखा- पायल घोष

बॉलीवुड लाइफ को एक इंटरव्यू देते हुए पायल घोष ने कहा ‘ मुझे रिएलिटी शोज में अभी इतना इंट्रेस्ट नहीं है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में मैं आपको बिग बॉस में दिख जाउ, फिलहाल मैं अपनी बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों पर ही फोकस कर रही हूं। रिएलिटी शो में आपकी असली पर्सनैलिटी दिखती है, मुझे नहीं पता कि इस तर के शो स्क्रिप्टेड होते हैं या नहीं,  लेकिन मैं अपनी पर्सनैलिटी जमाने के सामने नहीं दिखा सकती। पायल घोष ने ये भी कहा- लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं बिग बॉस का ऑफर मना कर दूंगी, लेकिन अभी के लिए  बिग बॉस जाने का समय नहीं है।’

अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने लगाया कास्टिंग काउच का आरोप

बतां दें की पायल घोष उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो बॉलीवुड में हो रहे कास्टिंग काउच को लेकर अवाज उठा चुकी हैं। पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर आरोप लगाए था कि अनुराग कश्यप ने काम देने के बहाने उनके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। 

Lawrence Bishnoi की गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाया! गैंगस्टर का ठनका माथा, प्यार के लिए बहा दी थी खून की नदियां

Advertisement