Home > धर्म > रोती हुई बच्ची ने उतारी बागेश्वर बाबा की नजर, Video में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हुए इमोशनल, किसी पंडाल में नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

रोती हुई बच्ची ने उतारी बागेश्वर बाबा की नजर, Video में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हुए इमोशनल, किसी पंडाल में नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

Bageshwar Dham Emotional Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली रील वायरल हो रही है। ये वीडियो बाबा बागेश्वर के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से जुडी है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक नन्ही बच्ची अपने श्रद्धा और प्रेम से सभी को भाव-विभोर कर रही है।

By: Yogita Tyagi | Published: July 11, 2025 1:01:29 PM IST



Bageshwar Dham Emotional Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली रील वायरल हो रही है। ये वीडियो बाबा बागेश्वर के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से जुडी है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक नन्ही बच्ची अपने श्रद्धा और प्रेम से सभी को भाव-विभोर कर रही है। इस वीडियो में करीब 8 या 9 साल की एक बच्ची बाबा बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने खड़ी है। उसकी आंखों से आंसू रुक नहीं रहे, पर उसके चेहरे पर डर या दुख नहीं, बल्कि श्रद्धा, प्रेम और भक्ति का अनोखा संयोग साफ नजर आता है। वीडियो देख कर साफ समझ आ रहा है कि, बच्ची बाबा से मिलकर बहुत खुश हुई है, और अपने प्यार को दिखाने के लिए उसकी आँखों से आंसू निकल आएं हैं। 

बच्ची का बाबा से अनोखा लगाव 

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वह मासूम बच्ची बाबा के पास खड़ी होकर बार-बार उनकी बाबा की बलाएं ले रही है, तो कभी अपने दोनों हाथों से बाबा के सिर की ओर हिलाकर तो कभी उन्हें flying kiss देकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं। बच्ची की आंखें नम हैं, लेकिन उनमें चमक भी है जैसे उसे किसी अपने से मिलने की राहत और खुशी मिल रही हो।

बाबा की मुस्कान ने छू लिया दिल

बाबा बागेश्वर इस भावुक पल को बेहद सहजता और स्नेह से लेते नजर आते हैं। बच्ची की मासूम हरकतों पर वे मुस्कुरा रहे हैं और उसके सिर पर आशीर्वाद का हाथ रखते हैं। बाबा की आंखों में भी उस समय करुणा और वात्सल्य झलकता है, जो एक आध्यात्मिक गुरु के प्रेम को दिखाता है। बच्ची को देखकर बाबा की हंसी इस वीडियो को  अधिक खूबसूरत बना रही है। 

लाखों लोगों के दिलों तक पहुंचा वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही देखते-देखते वायरल हो गया। कमेंट सेक्शन में लोग भावुक होकर बच्ची की भक्ति की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इतनी छोटी उम्र में ऐसी श्रद्धा… ये दृश्य रुला देता है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “बाबा और भक्त के रिश्ते की सबसे सुंदर झलक है ये!”

क्यों भावुक कर रहा ये वीडियो? 

इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही बात आती है, भक्ति उम्र नहीं देखती। उस बच्ची के आंसू, उसकी श्रद्धा, और बाबा का वात्सल्य… सब मिलकर एक ऐसा पल बना देते हैं जो सीधे दिल को छू जाता है। यह दिखाता है कि ईश्वर या गुरु से जुड़ाव सिर्फ समझदारी या उम्र पर निर्भर नहीं करता, यह आत्मा से होता है। यह दृश्य उन सभी लोगों को प्रेरित करता है जो मानते हैं कि आज की पीढ़ी आध्यात्मिकता से दूर हो गई है। जब एक नन्ही बच्ची इस तरह आस्था के सागर में डूबी हो, तो यह अपने आप में एक बड़ा संदेश बन जाता है।

Advertisement