Home > खेल > Rohit Sharma से छीनी जाएगी वनडे की कप्तानी ? इंग्लैंड में तहलका मचाने वाले इस खिलाड़ी के नाम पर लग सकती है मुहर

Rohit Sharma से छीनी जाएगी वनडे की कप्तानी ? इंग्लैंड में तहलका मचाने वाले इस खिलाड़ी के नाम पर लग सकती है मुहर

रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे मैच में ही खेलते हुए नजर आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी 2027 में होने वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन ये सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। हालांकि ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनी जा सकती है।

By: Divyanshi Singh | Published: July 11, 2025 12:00:31 PM IST



ODI India Captain: कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसके बाद भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को ये जिम्मेदीरी सौंपी गई थी। रोहित शर्मा इससे पहले टी-20 से भी संयास ले चुके हैं लेकिन वनडे में अभी भी वे कप्तानी कर रहे हैं लेकिन अभ खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छिनी जा सकती है। रिपोर्स की माने तो गिल को टेस्ट के बाद वनडे की भी कप्तानी मिल सकती है। हालांकि अभी BCC ने इसकी पुष्टी नही की है। वहीं अगस्त में भारतीय टीम श्रीलंका से वनडे सीरीज खेल सकती है।

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज

इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच इस सीरीज के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है। अगर सब सही रहा तो टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है, हालांकि इस दौरान टीम की कप्तानी कौन करेगा? इसका फैसला बोर्ड जल्द ही ले सकता है।

वनडे मैच में ही खेलते हुए नजर आएंगे कोहली और Rohit

रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे मैच में ही खेलते हुए नजर आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी 2027 में होने वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन ये सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। हालांकि ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनी जा सकती है।

Viral Video:’बैजबॉल कहाँ है…’, सिराज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का उड़ाया ऐसा मजाक, मुंह देखते रह गए अंग्रेज

क्या वनडे से रिटायरमेंट लेंगे Rohit

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट से कहा कि अगर उन्हें वनडे टीम की कप्तानी नहीं मिलती है तो वो वनडे से भी रिटायरमेंट ले लेंगे। हालांकि इसकी पुष्टि BCCI के किसी अधिकारी ने नहीं की है। इनखबर भी इस खबर पुष्टि नहीं करता है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था> इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने जगह बनाई थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनजमेंट टेस्ट के बाद वनडे में भी किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है। इसके लिए उनकी नजर शुभमन गिल पर टिकी हुई है।

IND vs ENG Test: दूसरा रन लेकर दिखा! जडेजा की ललकार से घबराए जो रूट, बचाया विकेट लेकिन रह गया शतक

Advertisement