Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > गुलशन कुमार ने सिंगर से अपने बेडरूम में लिखवा दिया था गाना, आज सुपरहिट हिट है सांग! क्या आपको है याद

गुलशन कुमार ने सिंगर से अपने बेडरूम में लिखवा दिया था गाना, आज सुपरहिट हिट है सांग! क्या आपको है याद

Guess The Song: एक साधारण शाम में जन्मा गीत अंखियों से गोली मारे लोकधुन से निकलकर दूल्हे राजा की पहचान बना. गोविंदा की अदाओं और सोनू निगम की आवाज ने इसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया.

By: sanskritij jaipuria | Published: December 28, 2025 4:23:13 PM IST



Guess The Song: कभी-कभी बड़े काम बिना योजना के हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ था उस शाम, जब गुलशन कुमार अपने घर पर थे और गीतकार समीर अंजान उनसे मिलने पहुंचे. माहौल बिल्कुल साधारण था, न कोई मीटिंग तय थी, न कोई फिल्म की चर्चा. लेकिन इसी सादगी में एक ऐसा गीत जन्म लेने वाला था, जो सालों तक लोगों की जुबान पर रहने वाला था.

बैठक के दौरान गुलशन कुमार ने अचानक एक लोकधुन गुनगुनाई. ये धुन उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्राओं में सुनी थी. बोल थे बिल्कुल मिट्टी की खुशबू वाले. उन्होंने समीर की ओर देखा और बस इतना कहा कि इसी धुन को आधार बनाकर कुछ नया लिखा जाए. उस पल शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि ये धुन इतिहास बनाने जा रही है.

 जब शब्दों ने पकड़ी रफ्तार

समीर अंजान उस धुन से तुरंत जुड़ गए. उन्होंने संगीतकार आनंद-मिलिंद के साथ मिलकर काम शुरू किया. पूरी रात सोच-विचार और मेहनत चली. तभी एक पंक्ति सामने आई – “अंखियों से गोली मारे”. ये सुनते ही सब समझ गए कि गीत को उसकी पहचान मिल गई है.

 गायक का बदलता सफर

पहले ये गीत किसी और गायक से गवाने की बात थी, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. आखिरकार ये जिम्मेदारी सोनू निगम को मिली. उन्होंने गीत को ऐसे गाया कि उसमें मासूमियत भी रही और मस्ती भी. यही आवाज बाद में गाने की बड़ी ताकत बन गई.

 ‘दूल्हे राजा’ और गानों का जादू

1998 में फिल्म ‘दूल्हे राजा’ सिनेमाघरों में आई. गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी पहले से ही दर्शकों की पसंद थी. फिल्म के गाने हर तरफ बजने लगे. इनमें “अंखियों से गोली मारे” सबसे अलग नजर आया. ये गाना सुनते ही लोग थिरकने लगे.

 गोविंदा की अदाएं बनीं पहचान

इस गीत में गोविंदा का नाच देखने लायक था. उनकी फुर्ती और चेहरे के भावों ने गाने को और मजेदार बना दिया. रवीना टंडन भी इस गाने में खूब जमीं. यही वजह रही कि ये गीत शादी, समारोह और खुशियों के हर मौके का हिस्सा बन गया.

 गाने से मिली एक नई पहचान

इस गाने की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि बाद में इसी नाम पर एक अलग फिल्म भी बनाई गई. भले ही वो फिल्म ज्यादा यादगार न रही, लेकिन गीत की चमक कभी फीकी नहीं पड़ी.

आज भी जब “अंखियों से गोली मारे” बजता है, तो पुराने दिन याद आ जाते हैं. ये गीत याद दिलाता है उस दौर की, जब सादगी, लोकधुन और दिल से किया गया काम सीधे लोगों के दिलों तक पहुंच जाता था. शायद यही वजह है कि ये गीत आज भी उतना ही खास लगता है.

Advertisement