Horror Film: मनोरंजन की दुनिया में हॉरर फिल्में एक बार फिर लोगों के बीच अपनी जगह बनाती जा रही हैं। लेकिन अब निर्देशक और राइटर्स हॉरर फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। हालांकि पहले की फिल्में बेहद डरावनी और खौफनाक हुआ करती थी। डर के मारे दर्शकों को थियेटर में हार्ट अटैक आ जाया करते थे। लोग अकेले डरावनी फिल्मों को देखने से बचते थे। ऐसी ही एक हॉरर फिल्म 15 साल पहले रिलीज हुई थी। यह फिल्म इतनी ज्यादा डरावनी थी कि कई देशों ने इस पर बैन लगा दिया थ। इस फिल्म में डरावनी चीजों के अलावा कई इंटीमेट और आपत्तिजनक हिंसात्मक सीन भी फिल्माए गए थे। इस फिल्म को देखकर तो सेंसर बोर्ड ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए थे।
बेहद डरावनी है फिल्म की कहानी
इस कंट्रोवर्शियल हॉरर फिल्म की कहानी एक लड़की पर बेस्ड है। जिसके साथ काफी नाइंसाफी हुई थी। यह बेचारी लड़की एक घने-अंधेरे जंगल में फंस जाती है। मौके का फायदा उठाकर जंगल में कुछ लोग उसके साथ खूब दरिंदगी करते हैं। महिला जैसे-तैसे बचकर उन लोगों से बदला लेना चाहती है। इस फिल्म का नाम है ‘आई स्पिट ऑन योर ग्रेव
इस फिल्म के कई सीन ऐसे हैं जो काफी भयानक, हिंसक और आपत्तिजनक थे। इस फिल्म को देखने वाले लोगों पर काफी बुरा असर पड़ा था। लोगों की सोच महिलाओं के लिए गिरने लगी थी। इस फिल्म में फिलमाया गया रेप सीन काफी संगीन था।
इन देशों में बैन है फिल्म
इस फिल्म पर वेस्ट जर्मनी, आइसलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और कनाडा में आज भी बैन है। यह फिल्म साल 1978 में रिलीज हुई ‘डे ऑफ द वुमन’ का रीमेक है। फिल्म की कहानी मेइर जार्ची ने लिखी थी। फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। फिल्म में मुख्य किरदार जेनिफर हिल्स (कैमिली कीटन) ने निभाया था।