Devrani Jethani Extra Marital Affair: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से देवरानी-जेदानी के प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। पतियों के घर से बाहर जाते ही इनका रोमांस शुरू हो जाता, जिसकी भनक इनके बेटे को भी लग गई। लेकिन इसके बावजूद दोनों ने रिश्तों की मर्यादा लांघ दी। और एक दिन गांव के ही दो युवकों के प्यार में पागल ये देवरानी-जेठानी घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गईं। अब इनके पति अपनी पत्नियों को ढूंढने की गुहार लेकर थाने के चक्कर लगा रहे हैं।
टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला जिले के डबरा के खेरी मोहल्ला से सामने आया है। जहां दो भाइयों की पत्नियां 28 जून 2025 से घर से लापता हैं। जेठानी के पति संतोष ने मीडिया को बताया कि वह और उसका छोटा भाई मजदूरी करने जाते हैं। इसी बीच कब उनकी पत्नियों के प्रेम संबंध शुरू हो गए, उसे पता ही नहीं चला। लेकिन उनके भागने के बाद, उनके 11 साल के बेटे ने बताया है- पापा, आपके और चाचा के जाते ही मम्मी और चाची दो युवकों को घर बुला लेती थीं। जब मैनें उन्हें देख लिया, तो वे मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। पिटाई के डर से बेटा भी घर में किसी को कुछ नहीं बता पाता था और आखिरकार दोनों महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं।
भाइयों ने पत्नियों के अपहरण का लगाया आरोप
संतोष ने डबरा के पिछोर निवासी दो युवकों पर अपनी पत्नी और भाई की पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है। संतोष ने अपहरणकर्ताओं के नाम छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा बताए हैं। संतोष के मुताबिक, वह और उसका भाई भूपेंद्र रोज सुबह मजदूरी करने जाते थे और शाम को घर लौटते थे। इसी बीच, छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा उसके घर आते थे और अब उन्होंने उसकी पत्नी और उसके भाई की पत्नी का अपहरण कर लिया है।
वे नकदी और जेवर भी गायब
पीड़ित संतोष ने कहा कि उसकी पत्नी अपने 11 साल के बेटे को छोड़कर भाग गई है, जबकि छोटे भाई की पत्नी अपने बच्चे को लेकर भाग गई है। साथ ही, दोनों महिलाएं घर से करीब 2-3 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई हैं। इस संबंध में पीड़ित भाइयों ने 9 जुलाई को डबरा सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस महिलाओं की तलाश में जुटी
इस मामले में, डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि दोनों पतियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि दोनों महिलाएं किन परिस्थितियों में घर से गायब हुई हैं।