Marvel Avengers: Doomsday: मार्वल के फैंस को ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, वहीं अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर “एवेंजर्स: डूम्सडे” के सेट से कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जो अब पूरे इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
मार्वल “एवेंजर्स: डूम्सडे” के सेट से लीक हुई तस्वीरे (Marvel Avengers: Doomsday FIRST Photo Leaked From Marvel Set)
“एवेंजर्स: डूम्सडे” के सेट से लीक हुई तस्वीरों में में द थिंग (मोशन-कैप्चर कॉस्ट्यूम में एबन मॉस-बैचराच), द फाल्कन (डैनी रामिरेज़), यूएस एजेंट (व्याट रसेल), और शूरी (लेटिटिया राइट) को एक जहाज पर दिखाया गया है। इसके अलावा फोटो को ध्यान से देखें, तो आपको ब्लैक पैंथर का पैर भी दिखेंगा। होना हो “एवेंजर्स: डूम्सडे” (Avengers: Doomsday) में उन पात्रों का एक संयोजन है जिन्हें किसी ने भी वास्तव में स्क्रीन पर एक साथ देखने की उम्मीद नहीं की होगी, इन तस्विरों के द एवेंजर्स फ्रैंचाइज़ी की इस फिल्म का सेंसेशन पूरे इंटरनेट पर छा गया है।
⌚️ Danny Ramirez, Ebon Moss-Bachrach and Wyatt Russell behind the scenes of ‘AVENGERS: DOOMSDAY’.
📲 https://t.co/Enm4ekuO6V pic.twitter.com/gfGdzkQMk5
— MCU News and Rumors (@mcunewsrumors) July 8, 2025
First look at Ebon Moss-Bachrach, Danny Ramirez and Wyatt Russell on the set of ‘AVENGERS: DOOMSDAY’
(📸: @mcunewsrumors) pic.twitter.com/ILTF0j8Ab6
— Avengers Updates (@AvengersUpdated) July 8, 2025
मार्वल “एवेंजर्स: डूम्सडे” के बारे में ( Interesting Update)
बता दें कि, मार्वल सीरीज को पुरे देखभर में बेहद ज्यादा पसंद किया जाता हैं और अब लोगों को “एवेंजर्स: डूम्सडे” का भी बहुत बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म से रॉबर्ट डाउनी जूनियर MCU में विलेन बनकर वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा “एवेंजर्स: डूम्सडे” में नए-पुराने एवेंजर्स की टीम, फैंटास्टिक फोर, वकांडा और एक्स-मैन की पूरी टुकड़ी डॉक्टर डूम (RDJ) का सामना करेगी, जिसे देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है और मजा और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। मार्वल यूनिवर्स का छठा फेज Marvel Avengers: Doomsday 18 दिसंबर, 2026 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम चल रहा है।