Ghaziabad Mall Proposal Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका को सबके सामने शादी के लिए प्रस्ताव देता नजर आता है. ये वीडियो गाजियाबाद के गौर सेंट्रल मॉल का बताया जा रहा है, जहां मौजूद लोग इस पल को देखकर मुस्कुराते दिखे.
वीडियो में कपल एक बड़े और रोशनी से सजे क्रिसमस ट्री के सामने खड़ा है. युवक पहले घुटनों के बल बैठकर अंगूठी के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करता है. लड़की खुशी से हामी भर देती है. इस पल को देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाते नजर आते हैं.
परंपरा से जुड़ा खास पल
इसके बाद कहानी में एक अलग मोड़ आता है. लड़की भी घुटनों के बल बैठती है. तभी युवक अपनी जेब से सिंदूर का डिब्बा निकालता है और उसकी मांग में सिंदूर भरता है. इसके बाद वो उसके गले में मंगलसूत्र पहनाता है. इस तरह ये पल पश्चिमी और भारतीय परंपरा का मेल बन जाता है.
सोशल मीडिया पर मिली तारीफ
इस अनोखे प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. लोग इसे दिल को छू लेने वाला बता रहे हैं और कपल की सादगी और भावनाओं की सराहना कर रहे हैं.
Ghaziabad Man Proposes in Gaur Central Mall with Ring Followed by Sindoor and Mangalsutra.
A young man created a filmy romantic moment at Gaur Central Mall in Ghaziabad’s Raj Nagar by kneeling down in the crowded premises to propose to his girlfriend with a ring, then… pic.twitter.com/mWEqi7FRHP
— Trending Eyes (@thetrendingeyes) December 21, 2025
इससे पहले भी देखा गया ऐसा अंदाज
कुछ समय पहले ऐसा ही एक वीडियो अमेरिका से भी सामने आया था. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में रहने वाले एक भारतीय युवक ने बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया था. ये वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आया था.
इन घटनाओं से साफ है कि लोग आज भी अपने खास पलों को यादगार बनाने के लिए नए और भावनात्मक तरीके अपना रहे हैं, जहां प्यार के साथ संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है.