Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने आम जनता की काफी परेशानियां बढ़ा दी हैं. जिसके चलते दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी पर तेजी से काम शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार जनवरी के पहले हफ़्ते तक नई EV पॉलिसी जारी कर देगी. इस बात की सभावना है कि इस पॉलिसी से मिडिल क्लास और छोटे वाहनों के मालिकों को काफ़ी राहत मिलेगी. इसे दिल्ली में प्रदूषण कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
जानिए क्या है EV पॉलिसी
जानकारी के मुताबिक, नई EV पॉलिसी में दोपहिया वाहनों पर बड़ी सब्सिडी देने का प्रस्ताव शामिल है. अगर कोई व्यक्ति पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहन से इलेक्ट्रिक वाहन पर स्विच करता है, तो उसे 35,000 से 40,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है. इससे आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक खरीदना ज़्यादा सस्ता हो जाएगा. उम्मीद है कि ये बड़ी सब्सिडी नई EV पॉलिसी को बड़े पैमाने पर अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगी.
पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों के लिए भी राहत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार कमर्शियल थ्री-व्हीलर ड्राइवरों को भी बड़ी राहत देने की योजना बना रही है. सरकार ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा जैसी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) में बदलने के लिए भारी सब्सिडी देगी, जिससे प्रदूषण कम होगा और ड्राइवरों की इनकम बढ़ेगी. सरकार का फोकस सिर्फ़ छोटी गाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि ₹20 लाख तक की पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों को भी EVs में बदलने पर है. नई EV पॉलिसी के तहत ऐसी गाड़ियों के मालिकों को सब्सिडी देने का प्रस्ताव भी ड्राफ्ट में शामिल किया गया है.