Sameer Minhas Religion: एशिया कप अंडर-19 फाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी समीर मिन्हास की पारी की पूरी दुनिया में चर्चा है. अब उनके धर्म की चर्चा ने भी जोड़ पकड़ लिया है. अंडर-19 एशिया कप फाइनल 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक निर्णायक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 113 गेंदों पर 171 रन बनाए. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम फाइनल में 347 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई.
भारत के बल्लेबाजों की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे और भारत की पूरी टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई. हालांकि, इस मैच में पाकिस्तान की जीत से ज्यादा चर्चा समीर मिन्हास की हो रही है.
समीर मिन्हास हिंदू है या मुस्लिम? (Is Sameer Minhas Hindu or Muslim?)
समीर मिन्हास के बारे में जानकारी सामने आ रही है कि वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक मुस्लिम राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मिन्हास सरनेम हिंदू और मुस्लिम दोनों राजपूत परिवार इस्तेमाल करते हैं, इसी वजह से उनके धर्म को लेकर ऑनलाइन कन्फ्यूजन पैदा हुआ.
कौन हैं समीर मिन्हास? भारत के खिलाफ U19 एशिया कप फाइनल में 172 रन ठोककर बने चर्चा का केंद्र
समीर मिन्हास कौन हैं? (Who is Sameer Minhas?)
समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर, 1986 को मुल्तान में हुआ था. वह एक ओपनिंग बल्लेबाज और लेग-ब्रेक गूगली गेंदबाज हैं. इसके अलावा, जानकारी सामने आ रही है कि उनके भाई अराफात मिन्हास भी एक जाने-माने स्पिनर हैं. मिन्हास ने पाकिस्तान अंडर-19 टीम में सनसनी मचा दी है. उन्होंने पांच मैचों में 484 रन बनाए हैं. मिन्हास के धर्म की बात करें तो वो राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि ये डोगरा राजवंश से जुड़ा हुआ है. उन्हें मनहास या मिन्हास के नाम से भी जाना जाता है.
क्या है मिन्हास का इतिहास? (What is the history of Minhas?)
ऐतिहासिक रूप से उन्हें सूर्यवंशी राजपूत माना जाता है. वे भारत में पंजाब और जम्मू और कश्मीर में साथ ही पाकिस्तान में पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. हिंदू मिन्हास राजपूत भारत में जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में रहते हैं. सिख मिन्हास राजपूत भी पंजाब (भारत) में रहते हैं. मुस्लिम मिन्हास राजपूत पाकिस्तानी पंजाब और POK में रहते हैं. हालांकि, आजादी के बाद कुछ लोग पलायन करके भारत के दूसरे राज्यों में बस गए. मिन्हास, जमवाल डोगरा राजपूतों की एक शाखा हैं, जो जम्मू और कश्मीर राज्य के संस्थापकों से जुड़े थे.
समीर मिन्हास पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक मुस्लिम राजपूत परिवार से हैं. मिन्हास उपनाम हिंदू राजपूत और मुस्लिम राजपूत दोनों परिवारों में पाया जाता है.
क्या है बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मिन्हास से संबंध? (What is the connection between him and BCCI president Mithun Minhas?)
पाकिस्तानी क्रिकेटर समीर मिन्हास का BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास से सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं है. लेकिन समीर मिन्हास भी उसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. जिस समुदाय से मिथुन मन्हास ताल्लुक रखते हैं. BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी उसी राजपूत मन्हास वंश से हैं. मिथुन मन्हास ने अपने खेलने के करियर के बाद कोचिंग और प्रशासनिक भूमिकाओं में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है.