Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘आप बहुत गॉर्जियस हैं’, Karan Johar ने की सिमर भाटिया की तारीफ, Ikkis एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप!

‘आप बहुत गॉर्जियस हैं’, Karan Johar ने की सिमर भाटिया की तारीफ, Ikkis एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप!

Karan Johar On Ikkis : डायरेक्टर करण जौहर ने इक्कीस फिल्म की एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की तारीफ की. उन्होंने तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई.

By: Preeti Rajput | Published: December 22, 2025 1:45:17 PM IST



Karan Johar On Ikkis : अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया जल्द फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा लीड किरदार अदा कर रहे हैं. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म  1 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर को फैंस और सेलेब्स खूब सारा प्यार दे रहे हैं. फिल्म मेकर करण जौहर ने इसकी कास्ट की तारीफ की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर की है.

करण जोहर ने की सिमर- अगस्तय की तारीफ

करण जोहर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा “ सॉलिड. आपके लिए चीयर कर रहा हूं एग्गी” उन्होंने आगे लिखा कि “फिल्मों में आपका स्वागत है सिमर भाटिया. आप बहुत गॉर्जियस हैं.” करण की स्टोरी देख सिमर भाटिया ने उनका शुक्रिया करते हुए कहा कि “थैंक्यू सर. फिर मुझे धर्मा का पिक्चर क्यों नहीं दिया.”

‘आप बहुत गॉर्जियस हैं’, Karan Johar ने की सिमर भाटिया की तारीफ, Ikkis एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप!

सिमर ने दिया जबरदस्त रिप्लाई

एक्ट्रेस के इस जवाब को देख फैंस सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं. करण ने भी इसका जवाब देते हुए लिखा “हाहा! यह तुम्हारे लिए सबसे अच्छा लॉन्च है मेरी जान… यह बहुत अच्छा लग रहा है! इसे देखने के लिए और बेशक तुम्हारी डेब्यू परफॉर्मेंस देखने के लिए एक्साइटेड हूं.सिमर भाटिया ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा “यह सब सिर्फ़ मज़ाक के लिए था, मैं आपकी पोस्ट की सच में तारीफ़ करता हूँ. मुझे सच में लगता है कि यह मेरे साथ हुई अब तक की सबसे अच्छी चीज है.”

धर्मेंद्र जी की आखिरी फिल्म 

 सिमर भाटिया और अगस्तय नंदा के साथ इक्कीस में धर्मेंद्र भी नजर आएंगे. यह धर्मेंद्र जी की आखिरी फिल्म है. यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement