Home > मनोरंजन > इस हुस्न की मलिका पर फिदा थे Dawood Ibrahim, किसी भी कीमत पर चाहते थे पाना, अचानाक लापता हुई ये एक्ट्रेस, नहीं है अब कोई नामोनिशान

इस हुस्न की मलिका पर फिदा थे Dawood Ibrahim, किसी भी कीमत पर चाहते थे पाना, अचानाक लापता हुई ये एक्ट्रेस, नहीं है अब कोई नामोनिशान

Dawood Ibrahim: 'वीराना' फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो 1988 में छप्पड़ फाड़ कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी ने हर किसी के दिल पर राज किया। वहीँ इस फिल्म में एक अभिनेत्री ऐसी थी जिसके दीवाने आज भी मौजूद हैं।

By: Heena Khan | Last Updated: July 10, 2025 3:24:18 PM IST



Dawood Ibrahim: ‘वीराना’ फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो 1988 में छप्पड़ फाड़ कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी ने बतौर दर्शकों हर किसी के दिल पर राज किया। वहीँ इस फिल्म में एक अभिनेत्री ऐसी थी जिसके दीवाने आज भी मौजूद हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जैस्मिन धुन्ना की। जैस्मिन 1979-1990 तक फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं, फिर वह ग्लैमर इंडस्ट्री से हमेशा के लिए गायब हो गईं। इन्होने एक के बाद एक हिट फिल्मे दी और बॉलीवुड से खूब नाम कमाया। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी।  अपनी आखिरी फिल्म वीराना के बाद वो फिल्मों में दिखाई नहीं दीं। उनके ठिकाने और हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसा किया हुआ जो एक्ट्रेस को इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा? 

Dawood हुआ दीवाना 

जानकारी के मुताबिक ‘वीराना’ की रिलीज़ के बाद जैस्मिन धुन्ना काफी मशहूर हो गईं। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया था। दाऊद किसी भी कीमत पर जैस्मिन को बस पाना चाहता था। कथित तौर पर, डॉन के आदमी भी अभिनेत्री का पीछा करते थे। दाऊद अभिनेत्री को बार-बार फोन करके तंग करने लगा। इससे जैस्मिन इतनी डर गईं कि उन्होंने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया। लेकिन जब यह बर्दाश्त से बाहर हो गया, तो अभिनेत्री ने देश ही छोड़ दिया।

लापता हुई हसीना 

निजी ज़िंदगी में ऐसे ही संघर्षों और कोई रास्ता न ढूँढ पाने के कारण, जैस्मीन धुन्ना इंडस्ट्री से गायब हो गईं। 1988 के बाद उन्होंने क्या किया, इसका कोई रिकॉर्ड आज भी मौजूद नहीं है। यह अभिनेत्री 36 साल तक बिना किसी सुराग के “लापता” रही और आज भी फ़िल्मी दुनिया से दूर गुमनाम ज़िंदगी जी रही है। 2017 में एक इंटरव्यू में, रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे ने बताया था कि जैस्मीन अभी भी मुंबई में रहती हैं और अपनी माँ के निधन के बाद उन्होंने अपनी मर्ज़ी से फ़िल्मों से संन्यास ले लिया था। हालाँकि, कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जैस्मीन धुन्ना ने “वीराना” की रिलीज़ के तुरंत बाद शादी कर ली थी और वर्तमान में अमेरिका से बाहर रहती हैं।

ट्रांसपैरेंट कपड़ो में देख इस हसीना पर दिल हार बैठा दाऊद इब्राहिम, अंडरवर्ल्ड से मोहब्बत पड़ी इतनी भारी…तबाह हुआ करियर

Advertisement