Home > धर्म > Gurugobind Singh Jayanti 2025: दिसंबर में गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती कब? नोट करें सही डेट

Gurugobind Singh Jayanti 2025: दिसंबर में गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती कब? नोट करें सही डेट

Gurugobind Singh Jayanti 2025: गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर जी के पुत्र थे और सिखों के आखिरी गुरु थे. उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की थी, जानते हैं साल 2025 दिसंबर में कब मनाई जाएगी उनकी जयंती.

By: Tavishi Kalra | Published: December 20, 2025 9:47:48 AM IST



Gurugobind Singh Jayanti 2025: सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती हर साल पौष माह के शु्क्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. गुरु गोबिन्द सिंह जी का जन्म सन् 1666 में हुआ था. जूलियन कैलेण्डर के अनुसार उनका जन्म 22 दिसम्बर, 1666 को बिहार के पटना में हुआ था.आज के समय में ग्रेगोरियन कैलेण्डर का प्रयोग होता है. नानकशाही कैलेण्डर में गुरु गोबिन्द सिंह जयन्ती हेतु 6वीं जनवरी का दिन निर्धारित किया गया था, जो अब 5 जनवरी कर दिया गया है.

साल 2025 में गुरु गोबिंद सिंह जयंती कब?

साल 2025 में गुरु गोबिंद सिंह जी की 359वां जन्म वर्षगांठ मनाई जाएगी. साल 2025 में 27 दिसंबर 2025, शनिवार को गुरु गोबिन्द सिंह जयन्ती मनाई जाएगी. इस पर्व को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख समाज के लिए खालसा पंथ की स्थापना की. उनके पिता गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान के बाद 11 नवंबर 1675 में गुरु गोविंद सिंह ने सिख धर्म के 10वें गुरु के रूप में पद संभाला था, तब वह मात्र 11 साल के थे.

गुरु गोविंद सिंह ने अन्याय, अत्याचार और धार्मिक असहिष्णुता के विरुद्ध आवाज़ उठाई और समानता, भाईचारे और मानव गरिमा का संदेश दिया. गुरु गोविंद सिंह जी ने सिखों को पांच ककार- केश, कंघा, कड़ा, कृपाण और कच्छा-धारण करने का निर्देश दिया.

इस विशेष दिन पर गुरुद्वारों में भजन, कीर्तिन और लंगन का आयोजन किया जाता है. इस दिन सिख संगत के लोग एक दूसरे को इस पर्व की बधाई देते हैं.

Shaniwar Niyam: शनिवार को करें ये शुभ दान, भूलकर भी न करें ये काम, शनिदेव रहेंगे प्रसन्न

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement