Yashaswi Jaiswal In SMAT 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म बनती जा रही है. गिल लगातार बल्ले से नाकाम हो रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बाकी बचे तीन मैच उनके लिए किसी ‘लिटमस टेस्ट’ से कम नहीं माने जा रहे हैं. टीम मैनेजमेंट पर अब गिल की जगह दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने का दबाव बढ़ता जा रहा है, खासकर तब जब युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
मुश्ताक अली ट्रॉफी में जायसवाल का विस्फोटक शतक
रविवार को पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए हरियाणा के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. यशस्वी ने सिर्फ 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और इसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए 48 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. उनकी यह पारी टी20 फॉर्मेट में उनकी दमदार वापसी का संकेत मानी जा रही है.
मुंबई को मिला 235 रनों का लक्ष्य
हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 235 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. जवाब में यशस्वी जायसवाल ने अजिंक्य रहाणे के साथ मजबूत शुरुआत दी. रहाणे 10 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद यशस्वी और सरफराज खान ने हरियाणा के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 37 गेंदों में 88 रन की तेजतर्रार साझेदारी की. खास बात यह रही कि रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज के एक ओवर में दोनों ने 28 रन बटोर लिए.
सरफराज खान का 17 गेंदों में अर्धशतक
सरफराज खान ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि यशस्वी ने 23 गेंदों में फिफ्टी ठोकी. यशस्वी ने 50 रन तक पहुंचने में 9 चौके और एक छक्का जड़ा. अंत में यशस्वी 50 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाकर लौटे, जबकि सरफराज ने 25 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेली. इन दोनों की बदौलत मुंबई ने 6 विकेट पर 238 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.
IND vs SA: सीरीज के बीच पहाड़ों में ‘गायब’ हुए SA खिलाड़ी, कोच ने आख़िरी वक्त पर मीटिंग की कैंसिल
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में जायसवाल का प्रभावशाली प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं. शुभमन गिल के गर्दन में चोट के चलते बाहर होने पर यशस्वी को मौका मिला था, और उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए आखिरी वनडे में अपने करियर का पहला शतक जड़ा था. उस प्रदर्शन के बाद से ही टी20 टीम में उनकी वापसी की मांग तेज हो गई थी.
नहीं चल रहा शुभमन गिल का बल्ला
दूसरी ओर, शुभमन गिल का टी20 रिकॉर्ड चिंता बढ़ाने वाला है. वह अब तक 35 टी20 पारियों में सिर्फ 841 रन ही बना सके हैं. एशिया कप 2025, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. ऐसे में यशस्वी के शानदार फॉर्म ने गिल की जगह पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और टीम इंडिया के चयन को लेकर बहस तेज हो गई है.