Baahubali Bhallaladeva Rana Daggubati: एक्टर राणा दग्गुबाती 14 दिसंबर 2025 को अपना 41वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. फिल्म ‘बाहुबली‘ में राणा ने क्रूर और ताकतवार भल्लालदेव का किरदार निभाकर पूरे देश में तहलका मचा दिया था. उनकी परफॉर्मेंस और लुक ने हर किसी को दीवाना कर दिया था. राणा कई सुपरहिट तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं.
भल्लालदेव ने बाहुबली को क्यों मारा?
‘बाहुबली‘ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. बाहुबली की दोनों किश्तों ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था. बता दें कि बाहुबली की हत्या इस फिल्म का सबसे अहम ट्विस्ट था. बाहुबली की हत्या कट्टप्पा ने की थी. भल्लालदेव ने स्वयं अमरेंद्र बाहुबली की हत्या नहीं की थी. लेकिन यह साजिश रचने वाला भल्लालदेव ही था. उसने और उसके पिता ने शिवगामी को उकसाकर हत्या का आदेश दिलवाया, जिसे बाद में वफादार योद्धा कट्टप्पा से बाहुबली की हत्या करवाई थी. भल्लालदेव सत्ता हासिल करना चाहता था और इसी कारण उसने इस घटिया साजिश को अंजाम दिया.
भल्लालदेव बाहुबली को क्यों मारना चाहते थे?
सत्ता का लालच : भल्लालदेव सिंहासन पर बैठना चाहता था. इसी कारण उन्होंने बाहुबली की हत्या की साजिश रची थी. यह लालच उनके मन में बचपन से ही था.
लोकप्रियता और सम्मान: माता शिवगामी, अमरेंद्र बाहुबली को जनता प्यार करती थी. क्योंकि वह जनता के साथ प्यार और न्याय के साथ बात करते थे. जिस कारण प्रजा उन्हें सम्मान देती थी. लेकिन यही सम्मान भल्लालदेव पाना चाहता था.
खतरे की आशंका : राजा बनने के बाद भी भल्लालदेव को लगता था कि बाहुबली उसे सिंहासन के लिए खतना है. क्योंकि लोग अब भी अपने नए राजा के बजाय अमरेंद्र को अधिक प्यार करते थे. इसी कारण वह भल्लालदेव को खतरा लगता था.
विश्वासघात: भल्लालदेव और उसके पिता बिज्जलदेव ने बाहुबली की हत्या का साजिस रची. फिर उन्होंने शिवगामी को आश्वस्त कर दिया कि बाहुबली एक गद्दार है जिसका जीवन राज्य के लिए खतरा है. जिसके बाद शिवगामी ने कट्टप्पा को उसे मारने का दुखद आदेश दिया.
राणा दग्गुबाती 7 सुपहिट फिल्म
- बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) – भल्लालदेव इस फिल्म में सबसे शक्तिशाली और मजबूत किरदार था. जिसके बिना फिल्म शायद अधूरी रह जाती. इसका बजट लगभग ₹180 करोड़ था और इसने दुनिया भर में ₹650 करोड़ से ज़्यादा की ग्रॉस कमाई की थी. फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी.
- ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन‘ (2017)- भल्लालदेव का जलवा इस फिल्म में पीक पर था. लोगों को उनका किरदार काफी ज्यादा पसंद आया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग ₹1800 करोड़ से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
- द गाजी अटैक (2017) – राणा ने इस फिल्म में नेवी ऑफिसर का पावरफुल रोल निभाया था. इस फिल्म में उनका किरदार देशभक्ती से भरा हुआ था. इस फिल्म का कुल बजट करीब ₹25 करोड़ था और इसने ₹63 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
- बेबी (2015) – फिल्म ‘बेबी‘ में राणा ने अक्षय कुमार के साथ नेगेटिव किरदार निभाया था. उन्होंने अपनी एक्शन और इंटेंस परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया था. फिल्म ‘बेबी‘ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन लगभग ₹125 करोड़ वर्ल्डवाइड रहा, जबकि इसका बजट करीब ₹59 करोड़ था.
- हाउसफुल 4 (2019) – इस फिल्म में राणा ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था. जो लोगों का काफी ज्यादा पसंद आया था. भारत में ₹245 करोड़ (नेट) और दुनिया भर में ₹296 करोड़ से अधिक कमाई की थी.
- डिपार्टमेंट (2012) – अमिताभ और संजय दत्त के साथ गैंगस्टर ड्रामा में राणा ने लाइमलाइट लूट ली थी. उन्होंने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में जबरदस्त एंट्री ली थी. !
- दम मारो दम (2011) – गोवा बेस्ड थ्रिलर फिल्म दम मारे दम में इम्पैक्टफुल किरदार निभाया था. उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ कमाल का एक्शन किया था.