Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dhurandhar: घर जाकर बैठा गया! धुरंधर के बाद आखिर क्यों राकेश बेदी ने आदित्य धर को मारा ताना?

Dhurandhar: घर जाकर बैठा गया! धुरंधर के बाद आखिर क्यों राकेश बेदी ने आदित्य धर को मारा ताना?

Dhurandhar News: डायरेक्टर आदित्य धर की धुरंधर इस साल की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस सफल फिल्मों में से एक बनकर उभरी है, जिसने पहले ही रन में भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

By: Heena Khan | Last Updated: December 14, 2025 3:54:23 PM IST



Dhurandhar News: डायरेक्टर आदित्य धर की धुरंधर इस साल की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस सफल फिल्मों में से एक बनकर उभरी है, जिसने पहले ही रन में भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. कराची के लियारी इलाके की सच्ची घटनाओं और क्राइम सिंडिकेट्स से प्रेरित यह फिल्म पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत की खुफिया लड़ाई की कहानी बताती है. इस एक्शन ड्रामा में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन, आर. माधवन और संजय दत्त जैसे कलाकार हैं.

कमेरे के सामने क्यों नहीं आ रहे धर 

फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के बीच, आदित्य धर ने खुद को काफी लो-प्रोफाइल रखा है – उन्होंने इंटरव्यू, पॉडकास्ट और पब्लिक अपीयरेंस से दूरी बनाए रखी है. फिल्म में जमील जमाली का किरदार निभाने वाले एक्टर राकेश बेदी ने हाल ही में धर के ज़मीन से जुड़े स्वभाव की तारीफ की.

हो गई बेइज्जती! बिन बुलाए मेहमान बने शहबाज शरीफ, पुतिन–एर्दोगन की क्लोज़ डोर मीटिंग में पाकिस्तानी PM की ‘नो एंट्री’, बाहर बैठे करते रहे इंतजार

क्या बोले राकेश बेदी 

मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश बेदी ने कहा, “यह साल धुरंधर इतनी बड़ी हिट है, और अभी तो बस शुरुआत है. ये तो आधी फिल्म है, आधी तो बाकी है. लेकिन वो लाइमलाइट में है ही नहीं. वो किसी को इंटरव्यू नहीं दे रहा, बात नहीं कर रहा. वो अपने घर जाके बैठ गया है. वो अपने साथ हैं.” वो ऐसा नहीं है, ‘ओह, मैंने ये कर दिया, वो कर दिया…’ वो धूमधाम और दिखावा करने में व्यस्त नहीं है; वो ऐसा नहीं कर रहा है (इस साल, धुरंधर इतनी बड़ी हिट है, और यह सिर्फ शुरुआत है. यह केवल आधी कहानी है; बाकी आधी कहानी अभी बाकी है. लेकिन वह बिल्कुल भी सुर्खियों में नहीं है.

आखिर क्या है Sleep Divorce? क्यों कपल्स नहीं सो रहे एक बेड पर, यहां जाने इस ट्रेंड से जुड़ी हर एक डिटेल

फाइनल हो गया यूपी BJP अध्यक्ष का नाम, PM Modi के खास हैं दिग्गज नेता

Advertisement