Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्रा प्रदेश से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां के अल्लूरी जिले में चिंतूर घाट रोड पर जानलेवा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक यहां एक प्राइवेट ट्रैवल बस का कंट्रोल खो गया और वो घाटी में गिर गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई,और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घायलों को भद्राचलम एरिया हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि ये बस चिंतूर से मारेडुमिली की ओर जा रही थी. यह हादसा मारेडुमिली में तुलसी पकाला के पास हुआ है. बड़ी बात ये है कि हादसे के समय बस में 37 यात्री थे.
पोस्टमार्टम पर भेजे गए शव
जानकारी के मुताबिक चित्तूर में 35 यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई. अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक राहगीर ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दूसरे लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. शवों को निकालने के लिए भेज दिया गया है, और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
Alluri Sitarama Raju District, Andhra Pradesh | A bus overturned on the ghat road between Chinturu and Bhadrachalam in the ASR district. Nine casualties have been reported. The injured have been shifted to Bhadrachalam Hospital for treatment: ASR District Collector Dinesh Kumar
— ANI (@ANI) December 12, 2025
मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे यात्री
चश्मदीदों के मुताबिक, तेज़ रफ़्तार बस का कंट्रोल खो गया और वो गहरी खाई में गिर गई, जिससे कई लोग मारे गए. यात्री भद्राचलम मंदिर के दर्शन के बाद अन्नावरम जा रहे थे. सभी पीड़ित आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले के बताए जा रहे हैं.