Shubman Gill Salary BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी और टेस्ट तथा वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल की तनख्वाह जल्द ही बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब बीसीसीआई अपनी अगली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करेगी, तब गिल को A+ कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है. अभी वह ग्रेड A में हैं, जिसमें खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. लेकिन A+ ग्रेड में पहुंचने पर उन्हें 7 करोड़ रुपये तक की सैलरी मिलने लगेगी, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी सीनियर खिलाड़ियों के बराबर होगी.
AGM में हो सकता है बड़ा फैसला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का अंत 19 दिसंबर को होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कुछ दिन बाद यानी 22 दिसंबर को बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होने की संभावना है. इसी बैठक में शुभमन गिल को प्रमोशन देने पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी फैसला हो सकता है. चूंकि ये दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं, इसलिए बोर्ड यह तय करेगा कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में बनाए रखा जाए या नहीं. पिछले साल चार खिलाड़ी—रोहित, कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा—A+ ग्रेड में थे.
Explainer: आरती, घंटी, दीपक और तिलक: देवी-देवताओं के पीछे छुपा विज्ञान और गहरा अर्थ
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट की सैलरी संरचना
बीसीसीआई खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और टीम में योगदान के आधार पर अलग-अलग ग्रेड में रखती है. ग्रेड A+ में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. ग्रेड A वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, ग्रेड B को 3 करोड़ रुपये, और ग्रेड C के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाती है. शुभमन गिल फिलहाल ग्रेड A में हैं और उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये वेतन मिलता है. लेकिन टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान बनने के बाद उनका रोल काफी बड़ा हो गया है, इसलिए बीसीसीआई उन्हें A+ ग्रेड में प्रमोट कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो उनकी कमाई और जिम्मेदारियाँ दोनों बढ़ जाएंगी. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम की लीडरशिप भी संभाल रहे हैं, इसलिए यह प्रमोशन पूरी तरह जायज़ लगता है.
Goa Night Club Fire: पकड़े गए ‘लूथरा ब्रदर्स’, अब भारत लाने की हो रही तैयारी