World’s Largest Smallest Car: क्या आपने कभी दुनिया की सबसे लंबी कार या सबसे छोटी कार देखी है? हाल ही में दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में इतनी लंबी कार दिखाई देती है कि ये चल सकती है या नहीं, ये भरोसा करना मुश्किल लगता है. वहीं, दूसरे वीडियो में एक छोटी कार दिखाई देती है जो खिलौने जैसी लगती है, लेकिन पूरी तरह से चलने लायक है.
ये दोनों वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे हैं और उनकी अनोखी डिजाइन और अचरज भरी खूबियों पर लोग कमेंट कर रहे हैं.
दुनिया की सबसे लंबी कार
पहला वीडियो लोगों को सीधे दुनिया की सबसे लंबी कार के पास ले जाता है. वीडियो में एक व्यक्ति कहता है, ये दुनिया की सबसे लंबी कार है. वो एक साइन की ओर इशारा करता है और बताता है कि कार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. कैमरा कार के साथ चलता है और व्यक्ति इसके फीचर्स को एक-एक करके बताता है. वो कहता है, ये कार 100 फीट से भी लंबी है और इसके 24 पहिये हैं और पीछे तो पूरी तरह से हेलीकॉप्टर भी है.
फिर वो आगे बढ़कर बताता है कि कार में एक पूरी तरह से काम करने वाला हेलिपैड है. इसके सामने छह लोगों के लिए जकूजी और गोल्फ टी भी है. पीछे की ओर जाकर वो बताता है, यहां वीआईपी बैठ सकते हैं और उनके लिए आरामदायक रिक्लाइनर भी है. कार की लंबाई और अचरज भरी खूबियों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पूरे कार के चारों ओर घूमने में लगभग एक मिनट लगता है. वीडियो अंत में बताता है कि इस कार को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो ऑटो म्यूजियम में देखा जा सकता है. लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार और हैरान करने वाले कमेंट्स किए. किसी ने लिखा, सोचो U-टर्न कितनी लंबाई का लगेगा. किसी ने मजाक में कहा, “जकूजी में आराम कर रहे हो और हेलीकॉप्टर पानी निकाल दे!
दुनिया की सबसे छोटी कार
दूसरा वीडियो पूरी तरह से अलग है. इसमें एक व्यक्ति कहता है, अगर आप 17 साल के हैं और इंश्योरेंस नहीं कर सकते, तो ये खरीदें. ये री-लॉन्च की गई Peel P50 है. इसमें सिर्फ 49cc का इंजन है और ये बेहद हल्की है. कार की छोटी खूबियों को भी दिखाया गया है. इसमें सिर्फ एक सीट, एक लाइट, एक वाइपर और एक ही दरवाजा है. कार के सारे फीचर्स छोटे पैमाने के हैं छोटे पैडल, छोटे शीशे, छोटी ईंधन भरने की जगह और छह इंच के व्हील.
कार के कंट्रोल भी छोटे हैं और हॉर्न, इंडिकेटर व वाइपर स्टीयरिंग व्हील पर हैं. ये कार केवल 102 किलो वजनी है और 1960 के दशक में इसे एल प्लेट्स पर चलाया जा सकता था. सुरक्षा के मामले में कुछ चिंताएं हैं क्योंकि इसमें एयरबैग नहीं है. इस कार में तीन पहिये हैं और इंडिकेटर टेललाइट में बने हैं. वीडियो में कार की आवाज भी सुनाई जाती है, जो अच्छी लगती है.
लोगों ने इस वीडियो पर भी मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने कहा, इसको चलाना सुपरकार से ज्यादा मजेदार होगा. किसी ने मजाक में लिखा, मेरे लॉनमोवर का इंजन ज्यादा पावरफुल है.