Bhavani Talwar Verma Viral Video: पंजाब के लुधियाना में हुई एक शादी का एक अनोखा फेयरवेल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. शादी के बाद सबको लगा कि दूल्हा दुल्हन को उसके ससुराल ले जाएगा. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान खींच लिया. दुल्हन खुद थार की ड्राइवर सीट पर बैठी और दूल्हा उसके बगल में बैठा. फिर पूरी बारात दुल्हन की थार के पीछे-पीछे चली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडयो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हनिया को पहले गोद में उठाकर थार में बैठाता है. फिर उसके बाद दुल्हनिया ड्राइविंग सीट पर बैठ जाती है और पैसेंजर सीट पर अपने बगल में दूल्हे को बैठने की गुजारिश करती है.
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में जब दुल्हनिया थार चलाने लगती है तो दूल्हा चेहरे पर हंसी लेकर हाथ जोड़कर राम-राम कहता हुआ यह बोल रहा है कि सही सलामत घर पहुंच जाऊं. उसके बाद दुल्हनिया इसके जवाब कहती है कि तुम कल से उल्टी गिनती शुरू कर दो. इसपर तुरंत जवाब देते हुए दूल्हा कहता है कि सीधी धमकी. दुल्हनिया काफी अच्छे से थार चलाकर ससुराल पहुंचती है और फिर दूल्हा हाथ पकड़कर अपनी दुल्हनिया को गाड़ी से नीचे उतारता है. यह मनमोहक दृश्य देखकर हर किसी का मन खुश हो जाता है.
यह भी पढ़ें :-
19 Minute Viral Video: 19 मिनट 34 सेकंड के वीडियो को लेकर बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताई सच्चाई, Video देखने से पहले जान लें
लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन का कॉन्फिडेंस और स्टाइल साफ दिख रहा है. लोग इसे ‘पंजाबी स्वैग के साथ फेयरवेल’ कह रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स तक लगभग हर प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ वायरल है, बल्कि इसे खूब लाइक और शेयर भी किया जा रहा है. लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि यह शादियों का मौसम है, और वैसे तो हर कोई शादियों का मज़ा लेता है, लेकिन ऐसे पल ही सबका ध्यान खींचते हैं. लोग ऐसे पल ज़िंदगी भर याद रखते हैं.
कौन है दुल्हनिया?
जानकारी सामने आ रही है कि वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हनिया लुधियाना की भवानी तलवार वर्मा है. जब विदाई के वक्त अधिकतर दुल्हन अपने घर से दूर जाने की वजह से रोती हुई नजर आती है. इन सबके विपरीत भवानी ने बेबाकी का परिचय देकर सबको चौंका दिया है.
यह भी पढ़ें :-