Home > वीडियो > Global Ring Award 2025: इंडिया में Instagram गोल्ड रिंग जीतने वाली पहली क्रिएटर बनीं डॉली सिंह

Global Ring Award 2025: इंडिया में Instagram गोल्ड रिंग जीतने वाली पहली क्रिएटर बनीं डॉली सिंह

Dolly Singh :   कंटेंट क्रिएटर और एक्टर डॉली सिंह ने इंस्टाग्राम का गोल्डन रिंग अवॉर्ड पाने वाली पहली इंडियन क्रिएटर बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इसे अपने करियर का सबसे बड़ा पल बताते हुए, उन्होंने माना कि जब भी वह इसके बारे में सोचती हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

By: Nandani shukla | Published: December 8, 2025 6:43:56 PM IST

Dolly Singh :   कंटेंट क्रिएटर और एक्टर डॉली सिंह ने इंस्टाग्राम का गोल्डन रिंग अवॉर्ड पाने वाली पहली इंडियन क्रिएटर बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इसे अपने करियर का सबसे बड़ा पल बताते हुए, उन्होंने माना कि जब भी वह इसके बारे में सोचती हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

इस महीने की शुरुआत में,इंस्टाग्राम ने रिंग्स नाम का एक अवॉर्ड शुरू किया,जो उन क्रिएटर्स को सम्मानित करने के लिए बनाया गया है जो ओरिजिनल होने और क्रिएटिव बाउंड्री को आगे बढ़ाने की हिम्मत करते हैं.प्लेटफॉर्म ने अब 2025 रिंग्स विनर्स की घोषणा की है, और दुनिया भर के 25 विनर्स में से,डॉली भारत की अकेली ऐसी विनर हैं जिन्हें यह पहचान मिली है.

डॉली ने बयान में कहा-रिंग्स अवॉर्ड से पहचान मिलना इतना अजीब है कि यह एहसास अभी भी मेरे अंदर नहीं उतरा है. यह निश्चित रूप से मेरे करियर के अब तक के सबसे बड़े पलों में से एक है और जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement