Home > देश > Chhangur Baba: छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा: 100 करोड़ के लेनदेन की जांच, आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर

Chhangur Baba: छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा: 100 करोड़ के लेनदेन की जांच, आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर

Chhangur Baba: धर्मांतरण के आरोपों में घिरे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। बाबा और उसके नेटवर्क से जुड़े कई बैंक खातों, संपत्तियों और विदेशी लेनदेन की बारीकी से जांच शुरू हो गई है। बता दें, मंगलवार को ही एक कार्रवाई में छांगुर के मकान पर बुलडोजर भी चला था।

By: Shivanshu S | Published: July 9, 2025 9:35:22 AM IST



Chhangur Baba: धर्मांतरण के आरोपों में घिरे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। बाबा और उसके नेटवर्क से जुड़े कई बैंक खातों, संपत्तियों और विदेशी लेनदेन की बारीकी से जांच शुरू हो गई है। बता दें, मंगलवार को ही एक कार्रवाई में छांगुर के मकान पर बुलडोजर भी चला था।

विदेशी लेनदेन पर नजर

ED को मिली जानकारी के अनुसार, छांगुर बाबा से जुड़े दो दर्जन घरेलू और छह विदेशी बैंक खातों से 100 करोड़ रुपये तक के लेनदेन का पता चला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पैसा विदेशों से भारत में आया और कई संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ। फिलहाल ED यह जांच कर रही है कि यह धनराशि कहां-कहां और कैसे खर्च की गई।

STF की रिपोर्ट बनी जांच की आधार

STF की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि छांगुर बाबा का एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है, जो देश-विदेश में फैला हुआ है। इसी रिपोर्ट के आधार पर ED ने बाबा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई शुरू की। जांच एजेंसी विदेशी खातों के जरिए आए पैसे की कानूनी वैधता और उपयोग की दिशा को खंगाल रही है।

संपत्ति जब्ती की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, ED जल्द ही छांगुर बाबा और उसके करीबियों की चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। बाबा के कई सहयोगियों की पहचान हो चुकी है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

आलीशान कोठी पर प्रशासन की कार्रवाई

इस मामले में प्रशासन ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए बहराइच जिले के मधपुर गांव में बनी छांगुर बाबा की आलीशान कोठी को ध्वस्त कर दिया। मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

सुरक्षा से लैस थी कोठी

बाबा की कोठी चारों ओर से मजबूत बाउंड्री वॉल, करंट से भरे तारों और 10 सीसीटीवी कैमरों से घिरी थी। बिजली के लिए विशेष लाइन खींची गई थी और बिजली का खंभा कोठी के अंदर ही लगा हुआ था। कार्रवाई से पहले बिजली की आपूर्ति काट दी गई और कोठी खाली करवाई गई, जिससे बुलडोजर कार्रवाई बिना किसी विरोध के पूरी हो सकी।

धर्मांतरण की गतिविधियों का अड्डा

प्रशासन को संदेह है कि इस कोठी का इस्तेमाल धर्मांतरण की गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। यहां से एक डिग्री कॉलेज खोलने की तैयारी भी की जा रही थी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया जा सके। अब ED और प्रशासन दोनों मिलकर छांगुर बाबा के नेटवर्क को तोड़ने में जुट गए हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Advertisement