Home > वायरल > रशियन दुल्हन ले आया बिहारी लड़का, मोहल्ले में मच गया हंगामा,देखने वालों की घर के बाहर तक लग गई लाइन!

रशियन दुल्हन ले आया बिहारी लड़का, मोहल्ले में मच गया हंगामा,देखने वालों की घर के बाहर तक लग गई लाइन!

Love Story of Bihar Doctor: बिहार के कटिहार का एक डॉक्टर लड़का अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उसकी प्रेम कहानी ने इस समय सोशल मीडिया पर पर हलचल मचा रखी है। ये कहानी है डॉ. अनुभव शाश्वत की जिसने रूस की अनास्तासिया से शादी की और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं।

By: Deepak Vikal | Published: July 8, 2025 8:07:22 PM IST



Love Story of Bihar Doctor: बिहार के कटिहार का एक डॉक्टर लड़का अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उसकी प्रेम कहानी ने इस समय सोशल मीडिया पर पर हलचल मचा रखी है। ये कहानी है डॉ. अनुभव शाश्वत की जिसने रूस की अनास्तासिया से शादी की और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं।

कटिहार के दुर्गा मंदिर में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई यह शादी न सिर्फ आसपास के लोगों बल्कि पूरे देश के लिए चर्चा का विषय बन गई है। रूस की रहने वाली अनास्तासिया ने पूरी श्रद्धा के साथ फेरे लिए, माथे पर बिंदी सजाई, साड़ी पहनी और हाथों में मेहंदी भी लगाई।

कैसे शुरू हुई यह प्रेम कहानी?

डॉ. अनुभव शाश्वत की अनास्तासिया से मुलाकात साल 2020 में रूस में हुई थी। अनुभव वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे और फिर कोविड महामारी के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर 5 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

अनुभव ने अनास्तासिया को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने के लिए भारत बुलाया। दिल्ली में रहते हुए उन्होंने न केवल परंपराएं, पहनावा और भाषा सीखी, बल्कि उसे पूरी शिद्दत से अपनाया भी। यही वजह है कि शादी के दिन जब मंदिर में सारी रस्में निभाई गईं, तो वह किसी भारतीय दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं।

VIdeo: मधुमक्खियों ने रोक दी इंडिगो की फ्लाइट, खौफ में आ गए पैसेंजर! 1 घंटे तक करना पड़ा इंतजार

परिवार ने भी मंजूरी दी

अनुभव के माता-पिता ने भी इस रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार किया और आज उन्हें अपनी विदेशी बहू पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इलाके में भी इस शादी की खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग नवदंपति को बधाई दे रहे हैं। इस शादी पर लोगों का कहना है कि रूस हमारा दोस्त ही नहीं बल्कि रिश्तेदार भी बन गया है। वहीं, कुछ लोग इस शादी के बाद चीन और पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं।

‘भारत नहीं जो…’, दुकानदार ने ग्राहक की बीवी को कहा कुछ ऐसा, भड़के शख्स ने जमकर मचाया हंगामा, Video देख दंग रह जाएंगे

Advertisement