Home > बिहार > Bihar News: ‘थोड़ा जोर से बोलता हूं सबको सुनाई देगा’, राज्यपाल का अभिभाषण बन गया मज़ाक!

Bihar News: ‘थोड़ा जोर से बोलता हूं सबको सुनाई देगा’, राज्यपाल का अभिभाषण बन गया मज़ाक!

संयुक्त सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण में साउंड सिस्टम फेल! आवाज़ न सुनाई देने पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. जानिए पूरी घटना क्या है और राबड़ी देवी ने क्या कहा?

By: Shivani Singh | Last Updated: December 3, 2025 5:14:19 PM IST



बिहार में संयुक्त सत्र के दौरान साउंड सिस्टम अचानक खराब हो गया. जिस हाल में अभिभाषण चल रहा था, वहाँ भी आवाज़ सुनाई नहीं दे रही थी। राज्यपाल ने बीच में अभिभाषण रोकते हुए कहा कि “मैं थोड़ा ज़ोर से बोलता हूँ, सबको सुनाई देगा.”

बिना साउंड सिस्टम चेक किए अभिभाषण शुरू करवा दिया गया, जिससे बड़ी लापरवाही सामने आई। विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य लगातार साउंड ठीक करने की मांग कर रहे थे. वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने इस घटना को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

खबर अपडेट की जा रही है…

Advertisement